Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

निजी हॉस्पिटल की मनमानी..सामान्य वार्ड में भर्ती मरीज से लिया आईसीयू का चार्ज..पंजीयन तीन माह के लिए निलंबित

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // शहर के एक निजी चिकित्सालय जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल में मनमानी का मामला सामने आया है। यहां सामान्य वार्ड में भर्ती मरीज से आईसीयू का चार्ज लिया गया। मरीज के परिजनों से नगद राशि भी वसूली। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल आयुष्मान पंजीयन तीन माह के लिए निलंबित कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हीरा लाल साहू निवासी कैलाशनगर राजनांदगांव ने बताया कि उसकी श्रीमती टोमन बाई साहू को अस्पतालको जनरल वार्ड भी कर आईसीयू (ICU) का पैसा आयुष्मान कार्ड से निकालने एवं आयुष्मान कार्ड से इलाज होने के बाद भी नगद राशि जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल स्टेडियम रोड बसंतपुर द्वारा ली गई।

study point kgh

शिकायत के बाद टीम गठित कर किया जाँच..

शिकायत पर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर डॉ. नेतराम नवरतन सीएमएचओ के मार्गदर्शन में जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी एल तुलावी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित की गई। टीम ने शिकायतकर्ता हीरालाल साहू एव जय तुलसी हॉस्पीटल के संचालक का बयान लिया। इसमें पाया गया कि जनरल वार्ड में भर्ती कर टोमन बाई साहू से आईसीयू वार्ड का पैसा आयुष्मान कार्ड से निकाला गया। साथ ही मरीज के परिजन द्वारा दो यूनिट ब्लड दिलाशा ब्लड बैंक राजनांदगांव से स्वयं के खर्च पर लाया गया। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान कार्ड से दो यूनिट ब्लड ट्रांसफ्यूजन किए जाने ब्लाकिंग की गई। साथ ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज के परिजन से जांच के नाम पर नगद राशि भी ली गई, जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नियम विरूद्ध है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

3 माह तक नहीं कर सकेगा आयुष्मान कार्ड से इलाज.. अस्पताल का पंजीयन निलंबित 

जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी रायपुर छ.ग. द्वारा 30 मई को अस्पताल संचालक जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल स्टेडियम रोड बसंतपुर का पंजीयन आगामी माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में अस्पताल प्रबंधन द्वारा आयुष्मान कार्ड से किसी भी मरीज का इलाज नहीं होगा।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?