छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़ // शहर के व्यस्ततम इलाका कचहरी चौक में रविवार की रात आठ बजे अपने मामा-मामी के साथ नीचे मां बम्लेश्वरी मंदिर से दर्शन कर लौट रही 5 साल के बच्ची को ट्रक ने रौंद दिया। घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार निधि साहू पिता रूपेंद्र साहू मुढ़पार (घुमका) रविवार की शाम मामा-मामी के पास साथ नीचे मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन कर लौट रही थी। इस दौरान महाराष्ट्र से डोंगरगढ़ की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद बच्ची के परिजन व मोहल्लेवासियों आक्रोशित हो जनपद पंचायत के पास मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिसकी जानकारी होते ही एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों को ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इस दौरान गाड़ियों की लम्बी कतार लगा रहा।