Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

राज्य स्तरीय योगा में बैहाटोला के वर्षा का चयन, 28 मई को रायपुर में आयोजित होगी प्रतियोगिता

राज्य स्तरीय योगा में बैहाटोला के वर्षा का चयन, 28 मई को रायपुर में आयोजित होगी प्रतियोगिता
खबर शेयर करें..

राज्य स्तरीय योगा में बैहाटोला के वर्षा का चयन, 28 मई को रायपुर में आयोजित होगी प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // अंचल के शासकीय हाईस्कूल बैहाटोला के कक्षा दसवीं में अध्ययनरत छात्रा कु. वर्षा यादव का चयन राज्य स्तरीय योगा रायपुर हेतु हुआ है।

solar pinal
solar pinal

जानकारी के मुताबिक सेजेस कन्या शाला में विगत दिनों जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता संपन्न हुई थी जिसमें जिले के 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, वहीं संभागीय योगा प्रतियोगिता दुर्ग में वर्षा ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंडर 17 आयु वर्ग में जगह बनाते हुए राज्य स्तरीय के लिए चयनित हुई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यहां पर यह कहावत चरितार्थ होती है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, अत्यंत निर्धन परिवार की बेटी की इस प्रतिभा से ग्रामवासी व शाला परिवार काफी खुश है। वर्षा के पिता प्रभु यादव मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं।

वर्षा ने अपनी इस सफलता का श्रेय सहायक जिला क्रीड़ा प्रभारी कन्हैया पटेल के मार्गदर्शन और योगा कोच दीनदयाल वर्मा को दिया है। छात्रा के इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, बीईओ राजपूत ने बधाई देते हुए राज्य स्तर में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी है।

राज्य स्तरीय योगा में चयन होने पर हाईस्कूल बैहाटोला के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती पूनम पांडेय, सरपंच राधेलाल ऊके, शाला समिति के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, शिक्षक ईश्वर रजक, प्रमेंद्र कर्महे, अश्वनी ध्रुवे, शिक्षिका श्रीमती संज्ञा शुक्ला, संगीता गुप्ता, प्रधानपाठक भगवती प्रसाद सिन्हा, किशोर शर्मा वरिष्ठ नागरिक उमेद ऊके आदि ने बधाई प्रेषित की है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!