छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर से महज 10 किलो मीटर दूरी पर स्थित ग्राम दनिया निवासी कमल नेताम पिता मोहित नेताम ,का चयन अग्निवीर में हुआ है नेतामअपनी ,प्रारंभिक शिक्षा रॉयल पब्लिक स्कूल दनिया में किया है और बी ए प्रथम वर्ष तक पढ़ाई किया है।.
अग्निवीर हेतु फिजिकल 8 दिसंबर 2022 को पंडित रविशंकर शुल्क स्टेडियम दुर्ग से चयन हुआ था, वहीं लिखित परीक्षा 15 जनवरी 2023 को संपन्न हुआ था जिसका परिणाम 29 जनवरी को सकारात्मक आया। जिसके पश्चात नेताम ने अपने समस्त दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात अग्नि वीर हेतु चयन हुआ। अग्निवीर ट्रेनिंग 21फरवरी से गोवा में होना है जिसके लिए कमल नेताम गोवा रवानगी हो चुके है।

बता दे की कमल की छोटी बहन आरती अभी आईटीआई परपोड़ी में अध्यनरत है,को पुलिस भर्ती के लिए तैयारी में है । कमल का एक छोटा भाई योगेश नेताम अभी 9वी में पढ़ कर रहा है कमल नेताम शुरू से ही सैनिक बनने इच्छुक था।
यह भी पढ़ें : नक्सलियों ने अचानक किया हमला..ड्यूटी मे तैनात 2 जवान शहीद..बाइक में भी लगाई आग |
वह कुशाग्र बुद्धि का मेघावी बालक था निश्चित रूप से कमल नेताम का चयन अग्निवीर में होना पूरे खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला के अलावा गांव के लिए गर्व की बात है कमल उन नौजवानों के लिए प्रेरणा होंगे जो देश के लिए कुछ करना चाहते हुए सैनिक बनाना चाहते है नेताम के अग्निवीर के पद में चयन होने पर रॉयल पब्लिक स्कूल परिवार सहित पूरे गांव व मित्र सहित जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाई दी है।..

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
