Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

राजस्व प्रकरणों में देरी पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार को नोटिस..संभागायुक्त कांवरे ने किया औचक निरक्षण..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // संभागायुक्त, दुर्ग महादेव कावरे ने खैरागढ़ राजस्व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केसीजी कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर साथ मे उपस्थित रहे। आयुक्त ने पूर्व में निरीक्षण के दौरान बताई गई कमियों को दूर करने एवं कलेक्टर कार्यालय में कार्यो के सुचारू रूप से संचालन पर सन्तुष्टि व्यक्त किया।

विज्ञापन..

अनुविभागीय कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने ऑनलाइन एंट्री में आवेदक और पीठासीन के मोबाइल नम्बर नही होने पर नाराजगी व्यक्त किया और उनके न. डालने निर्देश दिए। कैश बुक का अवलोकन किया और ब्याज की राशि को शासन के मद 002 में डालने निर्देश दिए। तहसील कार्यालय में कैश बुक और केस रिकॉर्ड पंजी, कोर्ट का नामांतरण प्रकरण, उपस्थित पंजी और अर्थदंड की स्थिति का निरीक्षण किया। नाज़िर शाखा और कानूनगो सेक्शन, सेवा पुस्तिका, नकल व प्रतिलिपि पंजी का अवलोकन किया। कोटवार पंजी और पटेल पंजी का अवलोकन के दौरान खाली पदों को भरने की प्रक्रिया करने निर्देश दिए। अतिक्रमण की जानकारी के आधार पर पटवारियों को अर्थदंड की वसूली करने के निर्देश दिए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने तहसील खैरागढ़ के 5 राजस्व निरीक्षकों के द्वारा आवश्यक रिकॉर्ड बी-2 कार्यालय में जमा नही करने पर नाराजगी व्यक्त की। सम्बंधित राजस्व निरीक्षकों कलिंग मानकर ईटार, आनंद ठाकुर मुढ़ीपार, पुरन लाल कंवर ठेलकाडीह, सुभाष खोब्रागढ़े पांडादाह, नारद वर्मा खैरागढ़, बी 2 रिकार्ड तहसील कार्यालय में जमा नहीं करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया । तहसीलदार ने बताया कि पुरना प्रकरण 256 है और 3वर्ष से अधिक का पुराना प्रकरण 85 है कुल लंबित 631 केस अधिक होने के कारण दैनिक पेशी देकर प्रकरण शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

 

तहसील कार्यालय से 1800 प्रकरण रिकार्ड रूम भेजना लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, तहसीलदार प्रीतम साहू को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए। इसी क्रम में नायब तहसील न्यायालय में निरीक्षण के दौरान प्रकरण की जानकारी मांगी। पुराने केस आर-68 के तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिए। सभी पंजियों का अवलोकन किया। रिकॉर्ड रूम में 1392 केस जमा नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, इस पर नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान महादेव कावरे ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ चर्चा करते हुए केस फ़ाइल और ऑनलाइन प्रकरण और निर्णय की प्रति अपलोड होने की जानकारी दी। अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयनी प्रकरणों के निराकरण में संतुष्टि व्यक्त की गई। चर्चा में अधिवक्ता मिहिर झा ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय लगने से प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट आयी है। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त कांवरे ने कार्यालय परिसर में उपस्थित आवेदकों से चर्चा की, इस पर पिपरिया निवासीआवेदक मानदास ने उसके निजी भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध आवेदन दिया, इस पर तहसीलदार को जांच करने के निर्देश दिए।

 

आयुक्त कावरे ने प्रेसवार्ता करते हुए निरीक्षण के दौरान कार्यवाही की जानकारी दी। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रकाश राजपूत, सम्भाग कार्यालय, दुर्ग से पंकज, तहसीलदार प्रीतम साहू, नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन, जनसम्पर्क प्रभारी डॉ. मक़सूद सहित अन्य कार्यालयीन कर्मचारी और मीडिया के लोग उपस्थित थे।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!