छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// ब्लॉक सचिव संघ खैरागढ़ ने सचिवों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये जनपद पंचायत खैरागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विगत दिनों ज्ञापन सौंपा.
जानकारी अनुसार जनपद पंचायत खैरागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ( सीईओ) चित्रदत्त दुबे की अनुपस्थिति में वहां उपस्थित लिपिक सुशील सिंह को जनपद पंचायत परिसर में सौंपे ज्ञापन में ब्लॉक सचिव संघ खैरागढ़ अध्यक्ष जोगेश धनकर के नेतृत्व में संघ उपाध्यक्ष खेलन धुर्वे, कु. नाजनीन नियाजी, नंदकुमार साहू, कोषाध्यक्ष सियाराम साहू, उपकोषाध्यक्ष संदीप धनकर, सलाहकार भागवत साहू, नूतन साहू, मिलाप वर्मा, खिलेश वर्मा, मुख्य प्रवक्ता ध्रुवकुमार धर्मेन्द्र, मिडिया प्रभारी जोगेश्वर चंदेल व संगठन कार्यकरिणी सदस्यगण क्रमशः मनोहर वर्मा, तरुण साहू, दुलारदास कोसरे, जीवन बंजारे जग्गु साहू, रमेश वर्मा, खेमचंद वर्मा, टिकेशवर वर्मा, पुनऊ धर्वे, लोकेश चन्द्रवंशी, अनुराधा धुर्वे व अनीष जोशी सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि खैरागढ़ पंचायत सचिव संघ अंतर्गत कार्यरत पंचायत सचिवों की उपस्थिति में पंचायत सचिव संघ खैरागढ़ की पखवाड़े भर पहले आहूत की गयी थी.

इसे भी पढ़ें: छात्रा रश्मि को कलेक्टर ने वीडियो कॉलिंग में दिए बधाई तो वही डीईओ ने स्कुल पहुंचकर छात्रा का हौसला बढ़ाया |
सचिवों ने कहा- हमारी जायज मांगों का जल्द निराकरण हो
ठक में प्रमुख मांगे क्रमशः यहां कार्यरत पंचायत सचिवों की सर्विस बुक अद्ययतन (शैक्षणिक योग्यता व वैवाहिक स्थिति आदि) बाबत्, प्रिया सॉफट एवं 15 वें वित्त भुगतान से संबंधित कम से कम 15 सचिवों को उचित प्रशिक्षण देने, गौठान से संबंधित कार्यवाही का नोटिस केवल सचिवों को जिम्मेदार न मानकर अन्य गौठान समिति समूह या कार्यरत महिला समूह को एवं अन्य कार्यरत संबंधित को भी जिम्मेदार माना जाये व वी.सी. मीटिंग या अन्य मीटिंग कार्यालयीन समय में लेने की मांग का सभी सचिवों ने आपस में विचार कर निर्णय लिया है इसलिये ब्लॉक सचिव संघ अध्यक्ष जोगेश धनकर के नेतृत्व में समस्त सचिवों ने जनपद सीईओ के नाम सौंपे ज्ञापन में सचिवों द्वारा बैठक में तय किये गये उक्त सभी समस्या के उचित निराकरण की अतिशीघ्र मांग की है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में सचिव संघ के सदस्यगण उपस्थित थे.
