छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // बाढ़ जैसे आपदा में लोगो को कैसे बचना है इसके लिए NDRF व नगर सेनानी की टीम ने लोगो को माकड्रिल कर बताया।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन एवं एनडीआरएफ कमांडेंड ऑफिसर पवन जोशी के निर्देशन में बाढ़ के दौरान अप्रिय घटनाओं को रोकने व बचाव को लेकर एनडीआरएफ ( NDRF) व नगर सेनानी की टीम ने जिले के टेकापारकला तालाब में संयुक्त मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) किया। मॉक ड्रिल के दौरान संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, नगर सेनानी अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे।

NDRF एनडीआरएफ एवं नगर सेनानी संयुक्त की टीम ने इसमें विभिन्न आपदाओं के दौरान फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए डेमो दिया गया।
नाटकीय रचना कर बताया लोगो को कैसे बचना है बाढ़ से..
मोटर बोट के साथ पहुंची टीम ने नाटकीय रचना से बाढ़ के दौरान लोगों के नदी में गिरने व फंसने, नालों के उफान से रास्ता बाधित होने पर सेवाएं पहुंचाने व नदी में लापता होने पर लोगो के ढूंढने की प्रकिया का हुबहू अभ्यास प्रदर्शन किया।
अभ्यास के लिए एनडीआरएफ एवं नगर सेनानी की टीम ने तालाब में 3 मोटर बोट और अन्य बचाव उपकरण डेमो के लिए लाए गए थे। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को मॉकड्रिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर ऋषभ सिंह व नीरज चंदेल उपस्थित थे।
By doing mock drill, the team of NDRF and Nagar Senani told how to save the people trapped in flood.
