छत्तीसगढ़ की टीम बनी ऑल इंडिया नेशनल कबड्डी चैंपियन
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा उत्तर प्रदेश में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल चैंपियनशिप 2025 (40 प्लस आयु वर्ग) में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने बंगाल को 38-35 अंकों से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
टीम की जीत में रामलाल साहू, हब्बू कंवर, संजू कंवर और लेखराम वर्मा प्रमुख रहे। इसके अलावा रामखिलावन ठाकुर, दुवासू राम साहू, सुनील सहित पूरी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में युवा खेल शिक्षा महासंघ इंडिया द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों की टीमें शामिल हुईं।
विजेता टीम को मुख्य अतिथि मोहम्मद साद्दीक (जनरल सेक्रेटरी, टी20 क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के हाथों विनिंग ट्रॉफी, गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महासंघ के जनरल सेक्रेटरी रोहित बंसल, प्रेसिडेंट पर्वत हूंन, जॉइंट सेक्रेटरी राधेश्याम, सचिव सुधीर चतुर्वेदी और आयोजक समिति के रोहित गुर्जर भी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ की इस जीत ने राज्य का मान बढ़ाया है और खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर खेल प्रेमियों ने टीम को बधाई दी।
