छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// विकासखंड छुईखदान के अंतर्गत गंडई नगरीय क्षेत्र का दौरा जिला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने किया। उन्होंने यहां निर्माणाधीन हाईटेक सब्जी मंडी, नगर पंचायत ऑफिस, प्राचीन देऊर मंदिर और पुलिस थाना का निरीक्षण किया।
कलेक्टर वर्मा ने गंडई के कृषि उपज मंडी प्रांगण के रिक्त स्थान में बन रहे हाईटेक फल-सब्जी मंडी का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हाईटेक सब्जी मंडी के निर्माण कार्य में गुणवक्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकासखंड छुईखदान के विभिन्न स्थानों में बन रहे सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत चल रहे किसान कुटीर भवनों के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा गंडई के नगर पंचायत कार्यालय, प्राचीन देऊर मंदिर तथा गंडई पुलिस थाना भी पहुंचे। उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में साफ-सफाई, पानी, बिजली आदि के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर छुईखदान अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेणुका रात्रे, गंडई मंडी प्रभारी सचिव हरीश ठाकुर, गंडई सी एम ओ गिरीश साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
