Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

PM आवास के लिए खुदकुशी पर धरना: BJP ने किया नगर निगम का घेराव..बेरीकेट तोड़ निगम में घुसे भाजपाई

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // पीएम आवास की राशि देर से मिलने पर खुदकुशी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजनंदगांव नगर निगम का घेराव किया। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में नगर निगम पहुंचे और तीन बैरिकेड को तोड़कर नगर निगम परिसर में घुस गए। इस दौरान उन्होंने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीड़ित के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा राशि और सरकारी नौकरी की मांग लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया।

विज्ञापन..

बीते 19 जुलाई को पीएम आवास की राशि मिलने में देरी होने के कारण कौरिनभाटा निवासी महादेव यादव ने कीटनाशक का सेवन कर खुदकुशी करने का प्रयास किया जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पैंडरी में भर्ती किया गया था। महादेव यादव की हालत बिगड़ने पर उसे रायपुर के अस्पताल भी रेफर किया गया था लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशें के बाद उसकी जान नहीं बच पाई और 5 अगस्त को महादेव यादव ने दम तोड़ दिया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और आज मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस दौरान पुलिस के तमाम बंदोबस्त के बावजूद भाजपा के कार्यकर्ता बेरीकेटिंग को तोड़ते हुए नगर निगम कार्यालय परिसर में घुस गए और जमकर नारेबाजी की इसके बाद नगर निगम के अफसर मौके पर पहुंचे जिन्हें भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने ज्ञापन सोपा और पीड़ित महादेव यादव के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग रखी।

लाइन सरकार द्वारा जरूरतमंदों को मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है लेकिन पीएम आवास की राशि मिलने में देरी होने के कारण लगातार हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही एक मामले में एक शख्स ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली जिसके बाद सियासी गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हालांकि इससे हितग्राहीयों को कितना फायदा होगा यह देखना होगा पर आगे विधानसभ चुनाव को देखते नेताओं के चेहरे जरूर चमक रहे है।


नीलकंठ साहू राजनाँदगांव
रिपोर्ट :नीलकंठ साहू,राजनांदगांव
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें