Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

करंट प्रवाहित बिजली तार गिरा दो बच्चों पर..झुलसे..

करंट प्रवाहित बिजली तार गिरा दो बच्चों पर..झुलसे..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कोरबा // कटघोरा के ग्राम पंचायत धईवपुर गांव में बुधवार की शाम सड़क पर टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। धईवपुर गांव दो बच्चे घर से निकलकर सामने दौड़ने लगे। इसी दौरान सड़क पर गिरे बिजली के तार के करंट की चपेट में आ गया।

ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनों बच्चों को तार से अलग किया, लेकिन तब तक दोनों बच्चों झुलस गए। दोनों बच्चों का निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली का तार काफी जर्जर हो चुका है। एक महीने के भीतर चार बार तार टूटकर गिर चुका है।करंट प्रवाहित बिजली तार गिरा दो बच्चों पर..झुलसे..

विज्ञापन..

शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। विद्युत विभाग की लापरवाही कोई बड़ी घटना हो सकती थी इस पर विद्युत विभाग को ध्यान देना चाहिए |

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge