Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

नव वर्ष के आगमन को लेकर की जा रही व्यापक तैयारियां, बाइक रैली निकालकर नगर में देंगें शुभकामना

नव वर्ष के आगमन को लेकर की जा रही व्यापक तैयारियां, बाइक रैली निकालकर नगर में देंगें शुभकामना
खबर शेयर करें..

नव वर्ष के आगमन को लेकर की जा रही व्यापक तैयारियां, बाइक रैली निकालकर नगर में देंगें शुभकामना

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// हिंदू नववर्ष के विक्रम संवत 2082 के आगमन को लेकर जिला मुख्यालय में व्यापक तैयार की जा रही है। पूरे मुख्यालय क्षेत्र को भगवा व केशरिया पताका,ध्वज से सजाया जा रहा है। नववर्ष आगमन के पहले दिन 30 मार्च रविवार को शनि निवारण हनुमान मंदिर, किल्लापारा से विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया है। जो नगर के लगभग सभी वार्डो में पहुंचकर आम जन मानस को नववर्ष के शुभ आगमन की बधाई देंगें। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने आम जन मानस से नव वर्ष के शुभ आगमन के अवसर पर घरों में केशरिया व भगवा ध्वज लगाने,कम से कम 5 दीपक जलाने, घर को रंगोली से सजाने की अपील की है।

सभी मंदिरों में अर्पित करेंगें श्रीफल

बाइक रैली के माध्यम से सनातनियों की टीम नगर के सभी छोटे – बड़े मंदिरों में पहुंचकर श्रीफल अर्पित करेंगें। व नवगठित जिले की खुशहाली घोषणा करेंगें। नववर्ष के आगमन के अवसर पर नगर की समस्त गौशाला ओं में गौ वंश व गौ माता को भोग अर्पित किया जाएगा।

रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर प्राचीन श्री राम मंदिर टिकरापारा से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख चौंक चौराहों से होकर शीतला मंदिर में समाप्त होगी। इस दौरान प्राचीन श्री राम मंदिर मे आयोजन मे सभी को सम्मिलित होने की अपील की गई है। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील

विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राजीव चंद्राकर,शहर अध्यक्ष शुभम सिंह ठाकुर,प्रखंड मंत्री सुभाष सिंह राजपूत प्रखंड संयोजक शिशिर मिश्रा,जिला संयोजक संदीप राजपूत,शहर संयोजक आनंद तंबोली,प्रखंड उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,प्रखंड सह संयोजक उत्तम दशरिया,शिवम ताम्रकार सहित अन्य ने नगर के समस्त धार्मिक,आध्यात्मिक़ व सनातनी संगठनों के युवाओं और मातृ शक्तियों से नव वर्ष के अवसर पर आयोजित समस्त कार्यक्रमो में शामिल होने की अपील की है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!