Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग..50 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक

कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग..50 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़//  ब्लॉक के जालबांधा (jalbandha) में ताम्रकार वस्त्रालय व ज्वेलरी दुकान मे तड़के आग लगने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीण जब सुबह सोकर उठे तो थुआ का गुबार देखकर सन्न रह गए, जैसे भी करके ग्रामीणों में फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लगभग 7 बजे के आसपास फायर ब्रिगेड पहुंची तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया, आग बुझाते तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था. fire in textile shopकपड़ा दुकान में लगी भीषण आग..50 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक

study point kgh

बता दे कि दुकानदार हमेशा की तरह 23 दिसंबर को दुकान बंद कर घर गए. वहीं सुबह ग्रामीण जब बस स्टैंड की तरफ आए तब धुएं की गुबार से बस स्टैंड भर गया था. लोग एक समय समझ रहा था कि मौसम ने अचानक कैसे करवट ले लिया है और धुंधला सा छा गया. लेकिन जैसे ही नजदीक आया तो समझ आया कि ताम्रकार वस्त्रालय में भीषण आग लग गई है. fire in textile shop, jalbandha

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
    इसे भी पढ़ेंपुलिस को बड़ी सफलता: 1 करोड़ लोन दिलाने व दिल्ली क्राईम ब्रांच बनकर सायबर ठगी करने वाला गिरोह फ़िल्मी स्टाइल में दिल्ली से गिरफ्तार

दुकानदार बताते है कि कपड़े की व्यापार के साथ-साथ ज्वैलरी की व्यापार कर रहा था. जहां कुछ सामान को छोड़कर ज्वैलरी सामान को हमेशा की तरह घर ले जाया करता था. बताए जाते है कि दुकान तीन शटर में संलग्न था. जहा दुकान में लगभग 50-60 लाख का सामान भरा हुआ था, आग की चपेट में आने से कपड़ा का सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी और कितने बजे लगी किसी को पता नहीं है. खैरागढ़ निवासी हेमंत ताम्रकार की दुकान है.


खबर शेयर करें..

Related Post

5 thoughts on “कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग..50 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?