Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

बीच सड़क मारपीट..फिर रूपये छीनकर भागे चार नकाबपोश बदमाश

incident_jpg looted at knife point
प्रतिकात्मक चित्र
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 पाटन। अपने मेडिकल स्टोर्स को बंद कर रात को अपने घर वापस जा रहे एक युवक के साथ मारपीट की ओर उसके जेब में रखे रुपए को छीनकर भाग गए। बताया जा रहा है की एक बाइक में चार नकाबपोश युवक पीड़ित के गाड़ी के सामने गाड़ी टिकाकर खड़ी कर मारपीट किया।

जानकारी के मुताबिक आवेदक शशिकांत साहू 29 साल राम नगर मुक्तिधाम भिलाई थाना वैशाली नगर में रहता है। बी फार्मा का पढाई किया है । उनका ग्राम बठेना में मेडिकल स्टोर्स विगत लगभग 01 वर्ष से हनी मेडिकल स्टोर्स के नाम से संचालित है। शशिकांत भिलाई से रोज सुबह 09 बजे के आसपास मोटर सायकल से ग्राम बठेना पहुंच कर मेडिकल स्टोर्स खोलकर दिनभर दुकान पर रहता है और रात्रि लगभग 07.45 से 08.00 बजे के मध्य वापस बठेना से अपने मोटर सायकल से घर चला जाता है।

study point kgh

इसी दिनचर्या के बीच 29 जून को अपने मेडिकल स्टोर्स को बंद कर रात्रि लगभग 07.45 से 08.00 बजे के मध्य इलेक्ट्री कल ओला स्कूटी से घर भिलाई जा रहा था कि फुण्डा पेट्रोल पंप के आगे लगभग 200 मीटर दूर मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था जहाँ पीछे के तरफ से एक मोटर सायकल आया और पीड़ित की स्कूटी को ओवरटेक करते हुये उसका रास्ता रोक लिये तब पीड़ित ने देखा मोटर सायकल में चार लडके बैठे हुये थे जिनका मुंह पटका गमछा से बंधा हुआ था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

incident_jpg looted at knife point

चारो लड़के काला रंग का बिना नंबर का होण्डा शाईन मोटर सायकल को चलाते हुये आये और पीड़ित को वाहन सहित रोका गया जिन्हे अपने स्कूटी के लाईट में देखा है, दो लड़के मोटर सायकल में बैठे हुये थे मोटर सायकल चालू था दो लड़के उतारकर अचानक पीड़ित के साथ मारपीट कर उनके पैन्ट के पीछे जेब में रखे नगदी रकम 800/- रूपये को छिनकर भाग गये । पाटन थाना में मामला दर्ज कर लिया है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?