Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

किसान के घर में लगी आग..दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही घर में रखे सारे सामान जलकर खाक.. शॉर्ट सर्किट की आशंका

किसान के घर में लगी आग..दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही घर में रखे सारे सामान जलकर खाक.. शॉर्ट सर्किट की आशंका
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// नागपुर रोड पर हाइवे से लगे गांव राजा भानपुरी में गुरुवार को आग लगने की घटना हो गई। आग लगने के कारण का कुछ पता नहीं चल पाया है। इस घटना में किसान पवन साहू का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। इस आगजनी की घटना में घर पर रखे खाद्य सामग्री के अलावा घरेलू सामान जलने से किसान को लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर 2 बजे के आसपास पवन साहू के घर में आग की लपटें और धुआं देख अचानक हड़कंप मच गया। इस समय किसान व उनकी बहू घर में ही आराम कर रही थी। बाकी लोग घर से बाहर थे। इस दौरान घर में अचानक ही आग लग गई। कवेलू वाला मकान होने और घर में पैरा-भूसा रखे होने के कारण आग तेजी से फैली। घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर आगजनी में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है। इसके आधार पर प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा मिलेगा।किसान के घर में लगी आग..दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही घर में रखे सारे सामान जलकर खाक.. शॉर्ट सर्किट की आशंका

solar pinal
solar pinal

गांव वालों ने काबू पाने का प्रयास किया

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आगजनी की खबर गांव में फैली। लोगों ने फायर ब्रिगेट की टीम को इसकी सूचना दी, लेकिन शहर से महज 12 किमी दूर स्थित ग्राम राजा भानपुरी पहुंचने में फायर ब्रिगेट की टीम को डेढ़ घंटे का समय लग गया। तब तक किसान का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।

हालांकि इससे पहले एबीस कंपनी से पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!