Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

कांग्रेस से भूपेश.. भाजपा से संतोष पांडे सहित पांच अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र..

loksabha
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// नाम-निर्देशन पत्र लेने और जमा करने की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो गई। पहले दिन राजनांदगांव लोकसभा चुनाव के लिए पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र लिया। इनमें निर्दलीय अभ्यर्थी अजय पाली, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रमेश राजपूत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी संतोष पांडे, निर्दलीय अभ्यर्थी भुवन साहू एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल शामिल हैं।

हालांकि पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुए। खबर है कि भाजपा-कांग्रेस की ओर से 4 अप्रैल से पहले शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया जाएगा। संगठन स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। नामांकन रैली के बहाने दोनों ही प्रमुख दल अपनी ताकत दिखाने कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। रैली में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के शामिल होने की भी खबर है।

Sachin patel study point

इधर निर्वाचन शाखा की ओर से जानकारी दी गई कि सार्वजनिक अवकाश के दिनों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ राजपत्र में सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निगोशिएबल ईन्स्ट्मेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के तहत सार्वजनिक अवकाशों की सूची का प्रकाशन किया गया है।loksabha

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अवकाश के दिन नहीं लेंगे फॉर्म

29 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को गुड फ्राइडे तथा 1 अप्रैल दिन सोमवार को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र 31 मार्च दिन रविवार सहित 29 मार्च 2024 दिन शुक्रवार तथा 1 अप्रैल दिन सोमवार को प्राप्त नहीं किए जाएंगे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!