छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा परीक्षा सत्र 2022-23 के लिए प्राइवेट स्नातक व स्नातकोतर की परीक्षा फार्म 1 दिसंबर से ऑनलाइन जमा किया जा रहा है। संबंधित महाविद्यालयों में परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर है। इसके बाद 25 से 18 दिसंबर तक प्रतिदिन 100 रुपए विलंब शुल्क के हिसाब से आवेदन लिया जाएगा।
परीक्षार्थी द्वारा आवेदन ऑनलाइन ही आवेदन करना है। शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए 1700 रुपए शुल्क निर्धारित है। इसके बाद फार्म की हार्ड कॉपी को संबंधित कॉलेज में जमा करना है। इसके साथ अग्रेषण शुल्क 30 रुपए और जनभागीदारी शुल्क 500 रुपए जमा करना है। अमहाविद्यालयीन विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने के लिए इन दिनों कंप्यूटर सेंटरों में पहुंच रह है।
इसके बाद अपने संबंधित कॉलेजों में हार्डकॉपी जमा की जा रही है। प्राइवेट परीक्षा देने के लिए परीक्षा फार्म भरने के लिए विद्यार्थियों को पिछली परीक्षा की स्वप्रमाणित अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, यदि पूर्व परीक्षा में सम्मिलित न हुए और गैप हो तो गैप सर्टिफिकेट की मूल प्रति और जिन परीक्षार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, वे परीक्षा आवेदन के साथ पात्रता प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करेंगे। इन सभी दस्तावेजों के आधार पर ही परीक्षा ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरेंगें।
अमहाविद्यालयीन विद्यार्थी पहुंच रहे
बता दें कि राजनांदगांव शहर के तीन प्रमुख कॉलेजों से प्राइवेट फार्म जमा किए जाते हैं। शासकीय दिग्विजय कॉलेज, साइंस कॉलेज व शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय से प्राइवेट परीक्षा फार्म जमा किया जाता है। इसमें सबसे ज्यादा दिग्विलय कॉलेज से फार्म जमा किए जाते हैं।
मिली जानकारी अनुसार पिछले साल दिग्विजय कॉलेज से तकरीबन 12 हजार से अधिक अमहाविद्यालयीन छात्र- छात्राओं ने फार्म जमा किया था। इस शिक्षा सत्र में भी प्राइवेट परीक्षा देने वालों की भीड़ इन दिनों कॉलेजों में उमड़ रही है।