छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़/डोंगरगढ़़ // छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा गैर घरेलू, औद्योगिक एवं घरेलु विद्युत कनेक्शनों के बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए वृहद स्तर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में खैरागढ़ एवं डोंगरगढ़ संभाग में मॉस डिस्कनेक्शन के लिए गठित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों द्वारा खैरागढ़ उपसंभाग, गंडई उपसंभाग, छुईखदान उपसंभाग, अमलीपारा उपसंभाग, डोंगरगढ़ उपसंभाग एवं छुरिया उपसंभाग के 1877 बकायेदार उपभोक्ताओं से 38 लाख 85 हजार रूपए की राशि की वसूली की गई तथा समझाइश के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 687 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट दी गई है।.
गौरतलब है कि बिजली कंपनी द्वारा बिजली बिल के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को फोन एवं एसएमएस के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, जिससे वे बिजली बिल समय पर जमा कर देंवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर बिजली बिल पटाने के लिए आग्रह भी कर रहे हैं। Chhattisgarh State Power Distribution Company
बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। वर्तमान में गैर घरेलू एवं औद्योगिक कनेक्शनों के बकायेदारों के साथ ही घरेलू श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेदन एवं बकाया राजस्व राशि वसुली के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। khairagarh,
इस अभियान के तहत खैरागढ़ एवं डोंगरगढ़ संभाग के 687 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जिन पर 19 लाख 68 हजार रूपए की राशि बकाया था, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर काट दिए गये हैं। विद्युत कंपनी ने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि बिजली बिल का भुगतान नियमित रूप से करें ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचा जा सके। नियत समयावधि पर बिजली बिल का भुगतान कर राज्य शासन द्वारा प्रदान की जा रही बिजली बिल हॉफ योजना का अधिकाधिक लाभ उठायें।
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
[…] इसे भी पढ़ें : खैरागढ़ एवं डोंगरगढ़ में बिजली विभाग ने … […]