छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर द्वारा सेवा सहकारीसमितियों के किए जा रहे धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सेवा सहकारी समिति भंडारपुर निरीक्षण उपरांत जमीन में रखे धान को single-layer डैनेज लगाकर रखा हुआ पाया गया। स्टैकिंग किए गए धान के बोरे गिनने योग्य नहीं था। समिति प्रबंधक कुमार लाल वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने व व्यवस्था को तत्काल सुधारने का निर्देश दिया गया।
धान खरीदी केंद्र में सरना धान का उठाव हेतु टी.ओ., डी.ओ जारी करने करने हेतु निर्देश दिया गया । सेवा सहकारी समिति बकरकट्टा का निरीक्षण किए जाने पर समिति प्रबंधक सहदेव पटेल एवं कंप्यूटर ऑपरेटर राम कुमार श्रीवास के द्वारा ऐसे एफ.ए. क्यू.गुणवत्ता का धान समर्थन मूल्य पर क्रय नहीं नहीं किए जाने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई । कृषक रघु निवासी बकरकट्टा के धान को उड़ानी पंखा से सफाई किए जाने के पश्चात समर्थन मूल्य में धान क्रय किए जाने के निर्देश दिया गया। खरीदी केंद्र प्रभारी स्टैकिंग प्लांन सही नहीं करने,उचित ढंग, ड्रेनेज नहीं लगाने एवं खरीदी केंद्र में खराब उड़ावनी पंखा रखने के कारण समिति प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

सहकारी समिति रामपुर का निरीक्षण करने पर समिति प्रबंधक संजय वर्मा द्वारा जारी .टी.ओ., डी.ओ जारी करने करने के पश्चात भी रूचि नहीं ले जाने के कारण एवम धान खरीदी केंद्रों में धान के बोरे को अव्यवस्थित रखने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया ।
इसे भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी का झांसा..ठगे 2.67 करोड़ रुपए..स्टेशन पर रोजाना आठ घंटे करते रहे ये काम |
प्रधानमंत्री सड़क.. मिट्टी को बेस..
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा बरकट्ठा से रामपुर सड़क में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया । प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा तीन स्थानों का निर्माण किया जा रहा है। त्रिशूल नाला में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिति में पुल की लंबाई चौड़ाई लंबाई 68 मीटर चौड़ाई 8.5 मीटर होना पाया गया । घोटा ग्राम के पास आमानाका एवं अहरा नाला में निर्माणाधीन पूल का निरीक्षण किए एवं निर्माणाधीन पुल के पास की मिट्टी को बेस में उपयोग किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
ई.ई. एम जी एस वाय को निर्धारित मापदंड के अनुरूप पुल का निर्माण करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय अनुभाग अधिकारी राजस्व रेणुका रात्रे, नेहा ध्रुव तहसीलदार छुईखदान, प्रभारी खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, सहायक पंजीयक रघुराज सिंह उपस्थित थे।
