Breaking
Thu. Apr 10th, 2025

ITBP उपमहानिरीक्षक और सेनानी 40वीं वाहिनी द्वारा संवेदनशील कटेमा चौकी का लिया जायजा

आईटीबीपी उपमहानिरीक्षक और सेनानी 40वीं वाहिनी द्वारा संवेदनशील कटेमा चौकी का लिया जायजा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // अशोक कुमार टमटा, उपमहानिरीक्षक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, और अनंत नारायण दत्ता, सेनानी 40 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा 40वीं वाहिनी के नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील चौकी, कटेमा चौकी का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान खराब रास्ते का जायेजा लिया गया एवं जवानों को सम्बोधित कर हौसला अफ़जाई की।

उपमहानिरीक्षक टमटा द्वारा ग्रामीणों को भी सम्बोधित किया गया तथा उनके सहयोग हेतु निवेदन किया गया एवं उन्हें आश्वासन दिया गया कि गाड़ाघाट कटेमा रास्ते को शीघ्र बनवाने, कटेमा गाँव मे बिजली आपूर्ति एवं कटेमा मे लगे मोबाइल टावर की क्षमता बढ़ाने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार एवं सम्बंधित कार्यालय से शीघ्र कार्रवाई हेतु पत्राचार की जाएगी। अंत मे उपमहानिरीक्षक एवं सेनानी 40वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, बल के उपस्थित सभी पदाधिकारीयों और ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया गया।

आईटीबीपी उपमहानिरीक्षक और सेनानी 40वीं वाहिनी द्वारा संवेदनशील कटेमा चौकी का लिया जायजा

इस अवसर पर मनोज कुमार बहुगुणा द्वितीय कमान, ज्योति प्रकाश उप सेनानी, केशव चंद्र महतो सहायक सेनानी, इंस्पेक्टर मंटू कुमार, बीबी दलाई, यसपाल, मन्नू सरोज, रवि आदि मौजूद रहे, इसके अलावे लछ्ना के सरपँच कमलेश वर्मा और नजदीकी ग्राम के कई ग्रामवासी भी मौजूद थे। श्री टमटा द्वारा चौकी के जवानों एवं उपस्थित ग्रामीणों को मिठाई भी भेंट की गयी।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?