Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

सड़क दुर्घटना में पशु चिकित्सक डॉक्टर इंदुलकर हुए घायल,चेहरे में आया चोट,लगा टांका

सड़क दुर्घटना में पशु चिकित्सक डॉक्टर इंदुलकर हुए घायल,चेहरे में आया चोट,लगा टांकाVeterinary doctor Dr Indulalkar injured in road accident, suffered facial injury and got stitches
खबर शेयर करें..

सड़क दुर्घटना में पशु चिकित्सक डॉक्टर इंदुलकर हुए घायल,चेहरे में आया चोट,लगा टाका

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया//  गंडई पशु चिकित्सा केंद्र में लंबे समय से पदस्थ पशु चिकित्सक डॉक्टर संदीप इंदुलकर उम्र 50 वर्ष का आज मंगलवार 30 जुलाई को शाम लगभग 5 बजे के आसपास अपने मोटर सायकल से वनांचल क्षेत्र फील्ड में गए थे तभी काम निपटाकर वापसी अपने ऑफिस गंडई आ रहे थे, तभी अज्ञात मोटर सायकल चालक सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इंदुल्कर मौके पर घायल हो गए।

विज्ञापन..

वही घटना के समय मोटर सायकल चालक मौके से फरार हो गया, घटना की सूचना डॉक्टर इंदुलकर स्वम अपने सेल फोन के माध्यम से मगरकुंड के पूर्व सरपंच दिलीप नागवंशी को दिया, तभी गाव के ही मेवाराम मेरावी अपने मोटर सायकल में डॉक्टर को लेकर गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाम 5:45 बजे पहुंचा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसे भी पढ़ें : खेत से लौट रहे किसान के दो भैस तेज बहाव से बहा नदी..हुआ मौत..लम्बे समय से है नदी में पुल की मांग 

जहा डॉक्टरों ने घायल पशु चिकित्सक का तत्काल उपचार किया, सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रशांत सोनी ने बताया की घटना में डॉक्टर इंदुलकर के चेहरे पर ज्यादा चोट लगा है, इसके अलावा हाथ पैर में भी चोट लगा है,घायल पशु चिकित्सक फिरहाल खतरे से बाहर बताया।घटना की सूचना मिलते ही नगर के जनप्रतिनिधि एवं विभाग सहित मित्रगण गंडई हॉस्पिटल पहुंचकर डॉक्टर इंदुलकर का हालचाल जाना।सड़क दुर्घटना में पशु चिकित्सक डॉक्टर इंदुलकर हुए घायल,चेहरे में आया चोट,लगा टांकाVeterinary doctor Dr Indulalkar injured in road accident, suffered facial injury and got stitches




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें