Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

इंकविवि में खैरागढ़ महोत्सव की आज शुरुआत, सांसद करेंगे उद्घाटन, तीन दिनों तक बिखरेगी कला की छठा

इंकविवि में खैरागढ़ महोत्सव की आज शुरुआत, सांसद करेंगे उद्घाटन, तीन दिनों तक बिखरेगी कला की छठा
खबर शेयर करें..

इंकविवि में खैरागढ़ महोत्सव की आज शुरुआत, सांसद करेंगे उद्घाटन,तीन दिनों तक बिखरेगी कला की छठा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ //  खैरागढ़ महोत्सव 2025 का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव लोक सभा के माननीय सांसद संतोष पांडे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा करेंगी।

अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती भावना बोहरा विधायक विधानसभा पंडरिया उपस्थित रहेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकार अध्यक्ष जिला पंचायत के.सी.जी. व विक्रांत सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष के.सी.जी. उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की शुरुवात सायं 4 बजे से की जाएगी। इंकविवि में खैरागढ़ महोत्सव की आज शुरुआत, सांसद करेंगे उद्घाटन, तीन दिनों तक बिखरेगी कला की छठा

सीएम और विस अध्यक्ष आना हुआ स्थगित 

खैरागढ़ महोत्सव के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आने वाले थे लेकिन परिहार्य कारणों से मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष का खैरागढ़ आगमन स्थगित हो गया है।  जिसके कारण यह परिवर्तन किया गया है और सांसद संतोष पांडे एवं पंडरिया विधायक भावना बोहरा अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Iksvv