छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़, 05 जनवरी 2024 // खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा (IAS) ने आज जिला कार्यालय में पहुँचकर पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर निवर्तमान कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। निवर्तमान कलेक्टर वर्मा ने नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बेटे को देख गदगद हुए मौजूद माता-पिता..
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के पद भार ग्रहण करने के दौरान उनके माता-पिता भी पहुंचे थे और अपने पुत्र को अपने सपने को पूरा करते देखकर खुश हुए। बता दें की आईएएस वर्मा ने अपने गांव में ही एक मंच पर बताया था की जब वे पहली कक्षा में पढ़ रहे थे तब स्कूल में शिक्षक ने पूछा था कि तुम क्या बनना है। चंद्रकांत तब स्कूल में इस प्रश्न का जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने घर आकर पापा को बताया और पूछा- मुझे क्या बनना है। इस पर उनके पापा ने कहा- मेरा बेटा कलेक्टर बनेगा। चंद्रकांत वर्मा के बताए अनुसार तभी से मैंने ठान लिया था कि कलेक्टर बनना है. इसके लिए मैंने मेहनत की. रात-रात जागकर पढ़ाई की। मेरी तैयारी के लिए घरवालों ने भी खूब त्याग किया।
उल्लेखनीय है कि चंद्रकांत वर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे प्रबंध संचालक, छ. ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. माटीकला बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित तथा प्रबंध संचालक, छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के रूप में पर पदस्थ थे। इस अवसर पर कलेक्टर चंद्रकंत वर्मा के माता पिता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
