Nikay Chunav Result 2025: अपना गढ़ नहीं बचा पाए काग्रेस, CM के घर मे में बीजेपी की हार
Nikay Chunav Result 2025: रायपुर // निकाय चुनाव मे इस बार दोनो ही बड़ी राजनैतिक पार्टी के वर्तमान प्रमुखों ने अपने ही गढ़ नहीं बच पाए है। एक तरफ सीएम के क्षेत्र मे कांग्रेस ने जीत दर्ज किया तो दूसरी ओर पूर्व सीएम के अपने ही क्षेत्र मे बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में इस बार बड़ा उलटफेर हुआ। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के इलाके में बीजेपी जीत गई, तो वहीं पार्टी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इलाके में हार का सामने करना पड़ा। इस तरीके से मिली हार ने दोनो ही बड़ी राजनतिक पार्टी पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

हालांकि प्रदेश के छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बड़ा कांग्रेस को बाद ही झटका लगा है। दुर्ग नगर निगम में बीजेपी की जीत हुई है तो वहीं भूपेश बघेल के नगर पंचायत पाटन में कांग्रेस उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है। मालूम हो कि बघेल दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट विधायक हैं।
वही पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह के इलाके में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। अंबिकापुर नगर निगम में भी बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है। कांग्रेस की हार पर टीएस सिंहदेव ने मीडिया मे कहा है कि ट्रेंड सा चलन है, जिसकी सरकार उसी पार्टी की नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल होती है। जो जीते उनके लिए बधाई. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा करेंगे।
कांग्रेस का EVM राग.. बताया हार की वजह
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया मे कहा कि ईवीएम की वजह से कांग्रेस हार रही हैं। जहां कांग्रेस जीत रही है वहां शक न हो इस वजह से 1-2 जगहों को छोड़ दिया गया, नहीं तो ईवीएम से सीधे सभी जगह हार जाते। बैलेट से चुनाव कराना था, तब देखते।
