निकाय द्वारा लगाए गए जन समस्या निवारण शिविर में 30 आवेदन में 07 आवेदन निराकृत 23 लंबित
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // छ ग शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग के निर्देश पर स्थानीय नगर पंचायत गंडई के सभी वार्डों में 27 जुलाई से आगामी 10 अगस्त 2024 तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 27 जुलाई शनिवार को पंडरिया वार्ड क्रमांक एक एवं दो के रहवासियों के लिए वार्ड नंबर 2 के सामुदायिक भवन में उक्त शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया था।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि राकेश ताम्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता महामंत्री श्यामपाल ताम्रकार, राकेश ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भावनानी पार्षद प्रतिनिधि नीलम नामदेव की उपस्थिति में भारत माता,और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
मिले 30 आवेदन में 7 का त्वरित निराकरण
इस शिविर में वार्ड वासियों के द्वारा 30 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 07 आवेदन का मौके पर निराकरण किया गया, जिसमे मूलभूत समस्या शामिल है वहीं 23 आवेदन लंबित होना बताया गया, जिसमे से विद्युत पोल हटाना,एवं बरसात के समय में विद्युत व्यवस्था निरंतर जारी रखने की मांग, तलाब में सीढी टूटफुट का मरम्मत वार्डवासियों की मांग लंबित है। जबकि शिविर में पांच नवीनीकरण के तहत राशन कार्ड का वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में सीएमओ गिरीश साहू, किंशुक यादव सहायक ग्रेड 2 महेंद्र कश्यप सहायक ग्रेड 3 राजमणि शर्मा सहायक राजस्व निरीक्षक, कमल किशोर नेताम, शिव ठाकुर, दयालू साहू, रामजी यादव,युगल ताम्रकार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
