खेत से लौट रहे किसान के दो भैस तेज बहाव से बहा नदी..हुआ मौत..लम्बे समय से है नदी में पुल की मांग
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // ग्राम भूरभुसी निवासी प्रेमलाल साहू पिता झग्गर साहू शनिवार को अपने खेत में कोप्पर करने के लिए अपने भैंस को भुरभुसी स्थित खार में लेकर गया था जिसे शाम को वापस लेकर गांव की ओर आ रहा था बीच में सुरही नदी पड़ता है जिसमें नदी के पानी अधिक होने के वजह से पानी बढ़ जाने के कारण उसके भैंस पानी में डूब गया और पानी पीने से मौत होना बताया गया है।

घटना की सूचना पीड़ित किसान प्रेमलाल साहू द्वारा गंडई थाने में दूसरे दिन 28 जुलाई रविवार को लिखित सूचना दिया है। इधर ग्राम सरपंच लक्ष्मी हुलेश साहू ने बताया की नदी में पुल नही होने के चलते हर साल जानवरों की बहने एवं खतम होने की घटना सामने आती है, शासन प्रशासन एवं मंत्रियों के समक्ष बार बार मांग करने के बाद आश्वासन दिया जाता है, वर्तमान समय तक पुल नही बनने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।
गांव के पीड़ित किसान प्रेमलाल साहू के द्वारा दोनो भैंस को अभी अभी लगभग 75 हजार में खेती किसानी के लिए खरीदा था, लेकिन अचानक दोनो जानवर खतम हो जाने के कारण पीड़ित किसान को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6_4 के तहत मुआवजा की मांग की है।
इधर गंडई पशु चिकित्सक डॉक्टर संदीप इंदुलकर ने भी मौखिक सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर दोनो जानवर का पोस्टमार्टम किया है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
