Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

पटवारी और उसके सहायक एक लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

bribe
खबर शेयर करें..

पटवारी और उसके सहायक एक लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मुंगेली एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक पटवारी और उसके सहायक को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते धर दबोचा। पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने किसान से जमीन के सीमांकन के बदले में पांच लाख रूपये रिश्वत की मांग की थी।

study point kgh

26 एकड़ जमीन का करना था सीमांकन

इस संबंध में ACB ने जानकारी दी है कि प्रार्थी वैभव सोनी ग्राम रामगढ़ के पिता शेखर सोनी के नाम पर कृषि जमीन ग्राम रामगढ़, जिला मुंगेली में स्थित है, जिसमें से लगभग 12 खसरा की कुल लगभग 26 एकड़ जमीन का सीमांकन करने के एवज में मुंगेली के राजस्व निरीक्षक नरेश साहू और पटवारी सुशील जायसवाल द्वारा ₹500000(पांच लाख) रिश्वत की मांग की गई थी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पीड़ित ने ACB में कर दी शिकायत

एक साथ 5 लाख रूपये मांगे जाने से परेशान वैभव सोनी द्वारा मामले की शिकायत एसीबी, बिलासपुर में की गई। जिसका सत्यापन कराये जाने पर शिकायत सही पाई गई। सत्यापन के दौरान पटवारी द्वारा ₹400000(चार लाख) लेने हेतु सहमति दी गई थी। इसके बाद पहली किश्त के रूप में एक लाख रूपये देने के लिए आज वैभव सोनी को पटवारी सुशील जायसवाल के पास भेजा गया।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?