छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर में हुए विवाद के बाद दो समुदायों की बीच हुए हिंसा में युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध में हिन्दू संगठनो के द्वारा छत्तीसगढ़ बन्द का आह्वाहन किया गया था।.
घटना को लेकर आम जनता में भारी रोष देखने को मिल रहा है। वही छत्तीसगढ़ बन्द को लेकर अम्बागढ़ चौकी के रहवासियों ने बिरनपुर में हुए घटना का विरोध जताते हुए अपनी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के अलावा अन्य काम को स्वस्फूर्त बंद कर बन्द को पूरा समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें: कबाड़ी दुकान में छापामार..सरिया, एंगल, साइकिल फ्रेम सहित अन्य सामान जब्त |
शासकीय कार्यालयों को छोड़ नगर रहा बन्द
नगर में बन्द के दौरान अतिआवश्यक सेवाएं व शासकीय कार्यालयों को छोड़ कर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान व कार्य पूरी तरह से बंद रहा जिससे आसपास के गांव से व्यापार व खरीदी करने आये ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।..

चौक चौराहों पर प्रशासन मुस्तैद
बिरनपुर घटना को लेकर लोगो मे भारी रोष की स्थिति को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से नगर के चौक चौराहों पर मुस्तैद नजर आई । वही लायन आर्डर को संभालने प्रसाशनिक अधिकारी द्वारा पूरे नगर में घूमकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
