Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

राइस मिलर अपने गोडाउन से ट्रक में चावल लोड करते गिरफ्तार..200 बोरी जब्त..जांच में नहीं पहुंचे खाद्य अधिकारी

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 दुर्ग // पीडीएस चावल खरीदने बेचने के आरोप में दुर्ग पुलिस ने टोनी खंडेलवाल नाम के राइस मिलर को  गिरफ्तार किया है। उसके पास से 200 से अधिक बोरी चावल जब्त किया है। इसके बाद जब चावल की जांच के लिए खाद्य अधिकारी को सूचना दी तो भी सैंपल लेने ही नहीं पहुंचा।

कोतवाली थाना से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर गंजपारा में एक ट्रक में शासकीय (PDS) का चावल लोड करने की सूचना पर सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर के निर्देश पर तुरंत दुर्ग टीआई ने एक टीम को भेजा। वहां जाने पर पता चला कि गंजपारा निवासी टोनी खंडेलवाल पीडीएस चावल की तस्करी करता है। वह पेशे से राइस मिलर है और इसी की आड़ में उसका यह अवैध कारोबार चल रहा है। टोनी अपने गोडाउन के सामने एक 12 चक्का ट्रक सीजी 04 एलएक्स 2924 खड़ा करके रखा था। मजदूर उस ट्रक में चावल की बोरियां लोड कर रहे थे। पुलिस ने टोनी को गिरफ्तार ट्रक को चावल सहित जब्त किया और कोतवाली थाने लेकर पहुंची।

solar pinal
solar pinal

जांच खाद्य विभाग ही करेगा पर नहीं पहुंचा अधिकारी

पुलिस का कहना है कि चावल पीडीएस का है या सामान्य इसकी जांच खाद्य विभाग ही करेगा। वैसे भी इस मामले में कार्रवाई का अधिकार उन्हीं को है। पुलिस ने खाद्य अधिकारियों को फोन पर और पत्र लिखकर चावल का सैंपल लेने के लिए कहा है। देर शाम तक कोई अधिकारी थाने नहीं पहुंचा। जब खाद्य विभाग के अधिकारी आकर चावल का सैंपल लेंगे और जांच करेंगे तो उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

102 के तहत की गई जब्ती की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक उन्होंने आरोपी टोनी खंडेलवाल को मुचलके पर छोड़ दिया है। उसका सारा माल धारा 102 के तहत जब्त कर लिया गया है। यदि जांच में यह पाया गया कि जब्त चावल पीडीएस का है तो आरोपी के खिलाफ ईसी एक्ट की बड़ी कार्रवाई की जाएगी।


source.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!