0 कलश यात्रा में मां कर्मा के जयकारा लगाते चलते रहे समाज के लोग।
0 अतिथियों को समाज के लोगो ने प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // जिला स्तरीय साहू समाज के तत्वाधान में आज गुरुवार 23 मार्च को कर्मा जयंती बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई, सर्वप्रथम सुबह लगभग 11:00 बजे समाज के महिलाओं ने कवर्धा रोड स्थित कर्मा भवन से कलश यात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए मां गंगई मंदिर पहुंची उसके पश्चात बस स्टैंड से होते हुए धमधा दुर्ग रोड कार्यक्रम स्थल पहुंचा।
उसके बाद अतिथियों के द्वारा भक्त माता कर्मा का ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात मां कर्मा की सामूहिक महाआरती किया गया, उसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम पंडवानी गायन से स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में भक्त माता कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान समाज के युवकों एवं माताओं को अपने बच्चों को सदाचरित एवं संगठित रहने का संदेश दिया गया कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें समाज के युवकों युवतियों और माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में भूरभुसी निवासी परेटन बाई साहू ने पिछले साल गांव में हुए दामाखेड़ा से पधारे प्रकाश मुनि साहेब के कार्यक्रम में अपनी 17 एकड़ जमीन दान में दिया है उसका भरे मंच में जोरदार स्वागत किया गया। वही अतिथियों को समाज के लोगो ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन समाज के अशोक साहू ने किया। कार्यक्रम में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू,
पूर्व विधायक कवर्धा डॉक्टर सियाराम साहू, पूर्व महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक खेदू राम साहू, विप्लव साहू,घम्मन साहू, शगुन हिरवानी, विषेसर साहू, रमेश साहू, सेतराम साहू, काशीराम साहू, दशरथ साहू, आनंद साहू, रेणुका हिरवानी,रामविलास साहू, परमानंद साहू, लीला साहू, रामा साहू, मनोज साहू, भुनेश्वर साहू, गोवर्धन साहू, पुनेंद्र साहू, मिथलेश साहू, लीलाराम साहू, उमेंदी साहू, मिथलेश साहू, छन्नी साहू सहित समाज के महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।अंत में सामाजिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की भी सुरक्षा रही।