Breaking
Fri. Jan 2nd, 2026

मटेरियल सप्लायर के सबसे छोटे भाई का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

मटेरियल सप्लायर के सबसे छोटे भाई का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// ग्राम नदिया में सुबह लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। नगर के नजदीकी ग्राम नादिया(लिमो) के रहने वाले इंद्रेश साहू पिता रामाधार साहू उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम नादिया का है।

थाना प्रभारी भीम सेन यादव ने बताया की रात्रि लगभग 9:00 बजे के आसपास युवक अपने पुराने घर पर खाना खाकर सोने के लिए नया घर के लिए निकला था, लेकिन वहा से वह वापस अपने पुराने घर जाने के लिए निकल गया। इस बीच क्या हुआ की ईट भट्ठा जाने वाले मार्ग पर इनका संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिला है, युवक शराब पिया हुआ है, मुंह से झाक निकला हुआ है। शरीर पर कही भी चोट का निशान नहीं है, फिरहाल मामला जांच में है।

सुबह खेत जाते लोगो ने देखा शव..

रविवार 10 मार्च को सुबह-सुबह गांव के लोगों के द्वारा जब खेत खलिहान, जाने के मार्ग पर कचरा फेंकने या अपने निस्तारी करने के लिए आ जा रहे थे तो पता चला कि उक्त शव इंद्रेश साहू का है घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई मिली जानकारी के अनुसार इंद्रेश साहू सातो भाइयों में सबसे छोटा है,और लाडले है। उसके परिवार वाले खेती किसानी का काम करते हैं।मटेरियल सप्लायर के सबसे छोटे भाई का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भीम सिंह यादव अपनी टीम के साथ पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी फिलहाल पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है,फिर आगे की जांच की जाएगी। उक्त घटना हत्या है या आत्महत्या है इनका खुलासा नही हो पाया है। इधर घटना की जानकारी होते ही परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!