छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// नगर के नजदीकी ग्राम कटंगी के आश्रित ग्राम बिरखा में आयोजित घटियारी महोत्सव में शुक्रवार 8 मार्च को दोपहर मुख्य अतिथि के तौर में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सम्मलित हुए।
उनके साथ गंडई भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता जीवन दास रात्रे, पूर्व नगर अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार,जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भवनानी, कृष्णा मानिकपुरी, राम्हू मरकाम, भी उपस्थित रहे।
वही समिति अध्यक्ष कार्तिक मरकाम, छत्रपाल नेताम भी बतौर अतिथि के रूप में सम्मलित हुए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा की आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र सहित गाव के सभी लोगो को बधाई दी तथा आज ही महिला दिवस पर सभी महिलाओं मातृ शक्ति को बधाई दी।
कार्यक्रम के माध्यम से कहा की गत 05 वर्ष से रुके हुए विकास कार्य को अब भाजपा के विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में कराया जाएगा, हम सभी मिलकर गांव का चहुमुखी विकास कार्य करने की बात कही है।
समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि से मंच के ऊपर शेड निर्माण, एवं नल जल योजना के तहत मंदिर परिसर में पानी का विस्तार करने की मांग की है जिस पर श्री सिंह ने लोक सभा चुनाव के बाद काम को पूरा करने की बात कही है।
कार्यक्रम के अंत में समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आसपास के पर्यटक,श्रद्धालुओ सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।