Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

युवा उत्सव में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हासिल किया ओवरऑल तृतीय स्थान, लौटने पर मनाया जश्न

युवा उत्सव में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हासिल किया ओवरऑल तृतीय स्थान, लौटने पर मनाया जश्न
खबर शेयर करें..

युवा उत्सव में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हासिल किया ओवरऑल तृतीय स्थान, लौटने पर मनाया जश्न 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा 39वें सेंट्रल जोन यूनिफेस्ट के अंतर्गत एमजीएम विश्वविद्यालय संभाजी नगर महाराष्ट्र में आयोजित युवा उत्सव में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ( छ.ग.) के विद्यार्थियों ने ओवरऑल तृतीय स्थान हासिल किया है। कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने निर्देशन में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से विद्यार्थीगण अलग–अलग विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने युवा उत्सव में भाग लिए थे।

इस दौरान विद्यार्थियों ने क्लासिकल वोकल में प्रथम, कोलाज में प्रथम, लाइट वोकल में प्रथम, ग्रुप सॉन्ग में प्रथम, क्लासिकल डांस में द्वितीय, पेंटिंग में द्वितीय, वायलिन में तृतीय, लोक नृत्य में चतुर्थ, वन एक्ट में चतुर्थ, माइम चतुर्थ, स्कल्पचर में चतुर्थ, फोक ऑर्केस्ट्रा में चतुर्थ, हिंदी वाघमिता में पंचम, मिमिक्री में पंचम, प्रोसेशन में द्वितीय, गायन में ओवरऑल प्रथम एवं फाइन आर्ट्स में ओवरऑल द्वितीय स्थान हासिल किए हैं। इस तरह विद्यार्थियों ने युवा उत्सव में ओवरऑल तृतीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। टीम मैनेजर के रूप में कपिल सिंह वर्मा सहायक प्राध्यापक एवं डॉ. गुंजन तिवारी अतिथि व्याख्याता साथ रहे। युवा उत्सव में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हासिल किया ओवरऑल तृतीय स्थान, लौटने पर मनाया जश्न

solar pinal
solar pinal

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

विश्वविद्यालय पहुंचने पर प्रतिभागी कलाकारों ने खूब मनाई जश्न 

युवा उत्सव में शानदार प्रदर्शन के बाद लौटने पर विश्वविद्यालय पहुंचते ही प्रतिभागी बाजे–गाजे की धुन पर नाचते-गाते उत्साह से भर उठे और जमकर जश्न मनाया। 

युवा उत्सव में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हासिल किया ओवरऑल तृतीय स्थान, लौटने पर मनाया जश्न

इन कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

 

युवा उत्सव में दात्री संत, मोनिका निराला, शगुन पाठक, प्रियांशु पांडे, अजय कुमार कुशवाहा, आर्यन मल्होत्रा, प्रथा रामटेके, निखिल आनंद, प्रिया कुमारी, सराक्षी सक्सेना, गुलशन साहू, गिरीश दास, यामीर भोई, आदित्य टांडी, खुशी वर्मा, झरना देवहारी, डिम्पल पुलस्त्य, नम्रता गांवर, सिद्धार्थ दिवाकर, सूरज कुमार, डेरहू, प्रहलाद ध्रुव, वंदना, हर्ष चंद्राकर, करण कुमार, सुखराम साहू, खिलेश, दिशा चतुर्वेदी, हर्ष गिरी भट्ट, अंकित सिंह, अभिनव पाटले, भैरवी साहू, रोशन, अंशु बंगारी, किशन साहू, कानन खंडेलवाल, समीर सोनी, ध्रुव सिंह बघेल, डॉली अहिरवार, धीरेन्द्र, खुशी श्रीवास्तव, वेद प्रकाश रावटे, प्रियांशु, अमित कुमार पटेल ने शानदार प्रस्तुति दी।

इन्होने दिया संगतकार के रूप में साथ 

इनके साथ विद्यार्थी संगतकार के रूप में रामकृष्ण पटेल, फिजम महेंद्र सिंह, साक्षी, आदित्य जैन, अनुराग प्रकाश पंडा व आलोक कुमार मिश्रा तथा पेशेवर संगतकार के रूप में रामचंद्र सरपे, परमानंद पाण्डेय, मौलश्री सिंह, दीपक दास महंत, रोशन कुमार, राम जोंधले व सफ़ीक हुसैन मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों को कुलपति सहित शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों सहित विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

Students from Indira Kala Sangeet University achieved overall third place at the Youth Festival and celebrated their return.Our champions returned home and the celebration began withdance, cheers, and pure joy!




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!