छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// नगर पंचायत गंडई के वार्ड क्रमांक 07 स्थित पानी टंकी में पुराने यूजलेस सामग्री एवं एल्युमिनियम संबंधी समानो को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी किया गया है। चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिक की रिपोर्ट दर्ज कराने सीएमओ गिरीश साहू ने नगर पंचायत के लेटरपेड़ से 01 मार्च को थाना प्रभारी के नाम से पत्र लिखा है, एवं सूचनार्थ अध्यक्ष नगर पंचायत गंडई चेतन देवांगन को दिया गया है।
सूत्रों ने बताया है कि वहां रखे सामान जिसमें जलप्रदाय, विद्युतप्रदाय एवं सफाई विभाग का सामान पूरा पड़ा हुआ था जिसे किसी व्यक्ति ने चोरी किया है। अब चोरी किए गए सामान की कुल लागत की जानकारी नहीं हो पा रही है, इसमें विद्युत शाखा के प्रभारी राम जी यादव है जलप्रदाय के प्रभारी शिव सिंह ठाकुर है और सफाई विभाग के प्रभारी हुलास साहू है, इसके द्वारा जब भौतिक सत्यापन किया जाए तो सामान की चोरी कितने की हुई है यह जांच में क्लियर हो जाएगा।

सीएमओ के द्वारा दिए गए आवेदन में कितने की चोरी हुई है इसकी जानकारी नहीं दी गई है, गंडई थाना में पदस्थ थाना प्रभारी भीम सिंह यादव ने बताया कि नगर पंचायत सीएमओ ने चोरी हुई समानों के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है इसमें जांच कर पता तलाश जारी है।
चेतन देवांगन नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि चोरी हुए लोहे एवं अन्य सामग्री के संबंध में जानकारी होते ही सीएमओ को तत्काल एफआईआर कराने कहा गया था, उसके द्वारा थाने में लिखित सूचना दिया है लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें: श्री रुक्खड़ स्वामी महोत्सव: खैरा नर्मदा से खैरागढ़ तक 25 किमी तक निकली पदयात्रा
सीएमओ गिरीश साहू का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने हेतु गंडई थाना प्रभारी को पत्र मेरे द्वारा दिया गया है अभी तक जानकारी नहीं मिली है, चोरी किए गए समानों की कुल राशि के संबंध में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी ही बता पाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सफाई विभाग में पदस्थ एक ठेका श्रमिक कर्मचारी द्वारा चोरी कबुल करने की भी जानकारी सामने आ रही है।
वही वार्ड 07 के पार्षद लियाकत अली ने बताया की चोरी के संबंध में जानकारी मिली है इसमें जांच होनी चाहिए,और विधिवत कार्यवाही भी होनी चाहिए।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
