Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

बगीचे में आम के पेड़ पर शिक्षक फांसी पर झूला..मौत कारण अज्ञात

शिक्षक फासी पर झूला,मौत कारण अज्ञात
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर से महज लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बागुर निवासी शिक्षक संतोष उर्फ मालू श्रीवास पिता चुरावन श्रीवास उम्र लगभग 45 वर्ष ने अपने ही गांव स्थित जाम के बगीचे स्थित आम के वृक्ष में रस्सी के सहारे फासी लगाकर आत्महत्या कर ली, बताया जाता है की उक्त सहायक शिक्षक एल बी डोंगरगढ़ ब्लॉक के बिलहारी शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ थे। मृतक के दो बच्चे भी है जो पढ़ाई कर रहे है।

    यह भी पढ़ें:  आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता-सहायिकाओं ने खोला मोर्चा..किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव..

शिक्षक फासी पर झूला,मौत कारण अज्ञात

Sachin patel study point

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बागुर में नवधा रामायण का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान ग्राम गोकना के ग्रामीणों ने उक्त घटना को देखते ही ग्राम कोटवार को सूचना दिए। तभी गंडई पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पहुंचकर लाश का पंचनामा कर नीचे उतरवाया उसके बाद रात्रि होने के पश्चात डेडबाडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई के मर्चुरी में रखवाया है। फिरहाल गंडई पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!