छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में सीटी स्कैन कराने पहुंच रहे मरीजों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। मरीजों को मजबूरन निजी सेंटरों में अधिक राशि देकर जांच करानी पड़ रही है। क्योंकि सीटी स्कैन मशीन एक बार फिर से खराब हो गई है। जबकि पेंड्री में संचालित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी सीटी स्कैन मशीन की सुविधा नहीं है। वहां के मरीज को भी छह किमी दूर जिला अस्पताल ही भेजा जाता है।
बता दें कि जिला अस्पताल में चल रही सीटी स्कैनी की मशीन दस साल से अधिक पुरानी है। इस मशीन में क्षमता से अधिक जांच की जा चुकी है। यही कारण है कि मशीन में आए दिन खराबी आती है। बहुत ज्यादा पुरानी होने के कारण इस मशीन के पार्ट्स भी आसानी से नहीं मिलती। ऐसे में सुधार में भी देरी होती है। वहीं इस मशीन को सुधारने के लिए भी बाहर से इंजीनियर आते हैं।

गौरतलब हो कि अस्पताल में सड़क दुर्घटना, अन्य चोट, लकवा, ब्रेन हेमरेज सहित अन्य मरीजों को सीटी स्कैन कराने की सलाह डॉक्टर देते हैं। जिला अस्पताल में बहुत कम दाम में इसकी जांच हो जाती है, लेकिन निजी सेंटर में इसके लिए अधिक राशि खर्च करनी पड़ती है। बताया जाता है की जिला अस्पताल में औसतन रोजाना 10-15 लोगों की सीटी स्कैन जांच की जाती है।
