छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश में एवं जिला कांग्रेस कमेटी केसीजी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडई द्वारा 8 जुलाई सोमवार को दोपहर 1 बजे अघोषित बिजली कटौती, एवं विद्युत दर में वृद्धि को लेकर बिजली ऑफिस के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया एवं छत्तीसगढ़ राज्यपाल के नाम से गंडई एसडीएम रेणुका रात्रे को ज्ञापन सौपा गया। उन्होंने बताया की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही बिजली के दामों में जिस तरह बढ़ोतरी की गई है ये जनता के ऊपर अत्याचार है।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और गंडई कार्यक्रम प्रभारी सज्जाक खान ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ जहां भाजपा सरकार के नुमाइंदे सुशासन की दुहाई देते नहीं थक रहे है वही बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी कर आम जनता पर आर्थिक बोझ डालना और प्रतिदिन अवैध अघोषित बिजली कटौती पर अंकुश न लगा पाना छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की विफलता का प्रतीक है ।

सज्जाक खान ने बताया राज्य सरकार के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत के दरो में बढ़ोतरी को मंजूरी दिया है जो की पूर्णत:अनुचित है भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण छत्तीसगढ़ का आवाम बेहाल है,विष्णुदेव साय सरकार आमजनों को हर तरफ से परेशान करने की नियत से कार्य कर रहा है भाजपा का यह दोहरा चरित्र स्पष्ट है । हम सरकार से ये मांग करते है किये गए वृद्धि को निरस्त करेंl
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सेवा दल के जिला अध्यक्ष देवराज किशोर दास वैष्णव ने कहा कि बिजली के दाम बढ़ने से घरेलू के साथ साथ उद्योगों और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को महंगी बिजली खरीदने को विवश होना पड़ रहा है और ऐसे में उद्योगों को महंगी बिजली मिलेगा तो उनके उत्पादों के महंगा होना स्वाभाविक है फिर आम जनता को दोहरी मार पड़ेगी भाजपा सरकार बनते ही मंहगाई बढ़ गया है ।
सरकार पर आरोप लगाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली उत्पादन राज्य है लेकिन विगत पांच माह से बिजली कटौती का केंद्र बन चुका है अघोषित बिजली कटौती से किसानों की स्थिति भयावह है,जिले में सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफॉर्मर फेल है मगर विभाग के पास आवश्यकतानुसार उचित व्यवस्था नहीं हैl उन्हें आम आदमी की सहूलियत से कोई वास्ता नहीं है ।
जिला यूँका अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति होता था हितग्राहियों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलता था और बिजली सप्लाई निर्बाधित गति से चले इसलिए ट्रांसफॉर्मर के पावर बढ़ाए गए इसके साथ नए पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाए गए , खैरागढ़ विधान सभा छेत्र में नए उप विद्युत केंद्र का स्थापना के साथ साथ नए नए सब स्टेशन की भी स्थापना किया गया था ताकि लोगो को सुविधा मिल सके l आज साय सरकार का इस पर कोई बेहतर प्लान नहीं है ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भिग्येश यादव ने कहा की छत्तीसगढ राज्य विद्युत उत्पादन करने वाला प्रदेश है l और यहां पर बिजली बिल का दर पर वृद्धि करना राज्य की जनता से खिलवाड़ करने के बराबर है। प्रदेश सरकार आम जनता के जरुरत को पूरा करने में अक्षम हो रहा है।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष व पार्षद भिग्येश यादव ने किया।
कार्यक्रम में अय्यूब कुरैशी, रणजीत सिंह चंदेल, सज्जाक खान, हबीब खान, देवराज किशोर दास वैष्णव, गुलशन तिवारी, चेतन देवांगन, मन्नू चंदेल, शैलेंद्र जायसवाल, दिलीप ओगरे ,लियाकत अली खान, क्रांति ताम्रकार, रिखी राम पटेल, मोहसिन खान, बांकेलाल वर्मा, अमित टंडन, धर्मेंद्र मंडावी ,मोहन साहू कन्हैया कुर्रे, वेदांत यदु, निरंजन धनकर, मैनुद्दीन सोलंकी, अशरफ सिद्दीकी, जैनुल खान, आशीष देवांगन, अमन सोनी, शिव कुमार कुर्रे, हेमलता ठाकुर ,संजू यादव, धर्मेंद्र सोनी ,सज्जन वर्मा योगेंद्र सिंह, परमेश्वर, मिर्जा इकबाल खान,अमर सिंह, गोवर्धन मेंरावी, श्रीराम नेताम, धनेश्वर मंडावी, तिजऊ यादव, सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
