Breaking
Tue. Nov 18th, 2025

नवपदस्थ कलेक्टर ने किया जिला कार्यालय का निरीक्षण

नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने किया जिला कार्यालय का निरीक्षण
खबर शेयर करें..

नवपदस्थ कलेक्टर ने किया जिला कार्यालय का निरीक्षण

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले के नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिला कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर चन्द्रवाल ने अधिकारियों को जिला कार्यालय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा निर्धारित समय अवधि में अपने कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित करने के निर्देश भी दिए। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिला कार्यालय में स्थित कलेक्टर न्यायालय, नजूल कक्ष, स्वान कक्ष, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कक्ष एवं न्यायालय, नजारत कक्ष, आवक-जावक कक्ष, वित्त शाखा, कृषि, उद्यानिकी, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागीय कक्षों का निरीक्षण किया।नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने किया जिला कार्यालय का निरीक्षण

इसके अलावा उन्होने खनिज शाखा, आदिवासी विकास विभाग आदि का निरीक्षण कर उनके विभागों के कार्यों के संबंध में जानकारी ली।नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने किया जिला कार्यालय का निरीक्षण

चन्द्रवाल ने जनसम्पर्क विभाग, योजना एवं सांख्यिकी शाखा, आबकारी विभाग के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होने निर्वाचन शाखा सहित अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!