Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

लाल ईट भट्टों के धुंए से निकल रही आशंका की बू..जानकारी होने के बावजूद नही होती है कार्यवाही

लाल ईट भट्टों के धुंए से निकल रही आशंका की बू..जानकारी होने के बावजूद नही होती है कार्यवाही
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र में लंबे समय से मध्य प्रदेश से आये लोगो के द्वारा बगैर किसी प्रशासनिक अनुमति लिए जल जंगल जमीन का दोहन कर पर्यावरण को नुकसान पहुचाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो के द्वारा व मीडिया के माध्यम से समय समय पर प्रशासनिक अधिकारियो के संज्ञान में लाया जाता रहा है बावजूद इसके इस तरह अवैध कार्य को अंजाम देने वालो पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही होने से प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों पर अपने कार्य के प्रति उदासीनता को लेकर सवाल खड़े हो रहे है।

स्थानीय कुम्भकार को नही लाभ..

दीगर राज्य से आये ये लोग यहाँ के भोले भाले किसानों की जमीन को खेत बनाने का लालच देकर उनकी ही जमीन पानी बिजली मिट्टी लकड़ी का मुफ्त में उपयोग कर कम दाम में लाखो की संख्या में ईंट का निर्माण करते है और मनमाने दाम में बेचकर बड़े ही आराम से मोटी रकम कमा रहे है जिस वजह से स्थानीय कुंभकारों का इसका लाभ नही मिल पा रहा है। brickलाल ईट भट्टों के धुंए से निकल रही आशंका की बू..जानकारी होने के बावजूद नही होती है कार्यवाही

क्षेत्र में दर्जनों लाल ईट भट्टे..

शहर से लगे हुए ग्राम सेमहरबांधा,गौलिटोला,ऑटरा,हंडिटोला,कोटरा,डुमरघुचा जैसे नदी के तट पर बसे कई सारे गांव पर अवैध लाल ईट बनाकर बेचने के कारोबार को लंबे समय से जमाये हुए है जिसकी संख्या धीरे धीरे अब बढ़ती चली जा रही है जिसपर लगाम लगाकर स्थानीय कुंभकारों को इसका लाभ दिलाया जाना चाहिए जो कि शासन प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी भी है। brick

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट:आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!