Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे चोर..शीतला माता की मूर्ति एवं शिवलिंग चोरी

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // अज्ञात चोरों ने मंदिर को नहीं बख्शा और संगमरमर की शिव लिंग को पार कर दिया। मामला गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम ठंडार का है। अज्ञात चोरों ने बीती रात को शीतला मंदिर से माता शीतला की और शिव मंदिर से संगमरमर की शिवलिंग की चोरी कर ली। घटना की शिकायत सरपंच दीनबंधु जंघेल ने पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि सरपंच दीनबंधु ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के शीतला मंदिर एवं उसी से लगे शिव मंदिर में चोरी हुई है। मंदिर में शीतला माता की मूर्ति एवं शिव मंदिर में शिवलिंग एवं तांबा के नाग सांप की स्थापना की गई है। पुलिस ने बताया कि 3 दिसम्बर की सुबह लोग पूजा करने वाले मंदिर में गए तब देखे कि शीतला मंदिर एवं शिव मंदिर में चोरी हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर दी गई है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!