Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

Bhanupratappur byelection : उप निर्वाचन में 01 लाख 95 हजार मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

खबर शेयर करें..

    इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बवाल: भाजपाई और कांग्रेसी आपस में भिड़े…अजय चंद्राकर और मंत्री शिव डहरिया में मारपीट होते-होते बची…विधायकों ने रोका; देखिये अपडेट

उत्तर बस्तर कांकेर // विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन में 01 लाख 95 हजार 822 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उप निर्वाचन के लिए 05 दिसम्बर को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान संपन्न कराया जायेगा।

निर्भीक होकर मतदान करें मतदाता – कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला

विज्ञापन..

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील  किया है। उन्होंने कहा कि मतदान आपका संवैधानिक अधिकार है, भानुप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
    इसे भी पढ़ें: सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी पर सियासत; ED की कार्रवाई पर CM भूपेश का ऐतराज, बोले- CG में BJP की जगह ED, CBI ने संभाल लिया है मोर्चा

256 मतदान केन्द्र में 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता डालेंगे वोट 

 उल्लेखनीय है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिसमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील एवं 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील और 23 मतदान केन्द्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है। इस चुनाव में 01 लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता तथा 01 लाख 555 महिला मतदाता और 01 तृतीय लिंग मतदाता है, जिनके द्वारा भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा।

    इसे भी पढ़ें: CG में आधार से voter ID लिंक करने यह जिला है आगे..राजधानी है पीछे..

3 रिजर्व दल के साथ 30 सेक्टर अधिकारी बनाये गये

मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 256 मतदान दल गठित किये गये है, प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकारी क्रमांक एक, एक मतदान अधिकारी क्रमांक दो और एक मतदान अधिकारी क्रमांक तीन की ड्यूटी लगाई गई है, इसके अलावा रिजर्व दल भी बनाए गए हैं। 30 सेक्टर अधिकारी भी बनाये गये है, जिनके द्वारा लगातार अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जाकर रिपोर्टिंग की जायेगी।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..