छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मोहला// मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर विकासखंड के चारों ओर आगजनी की घटना को अंजाम देते हुए नक्सलवादियों ने कोहराम मचा दिया है. 5 दिनों के भीतर माओवादी संगठन ने तीसरी बडी घटना को अंजाम देते हुए मानपुर तथा कोहका सर्किल के चार तेंदूपत्ता फडो को आग के हवाले कर दिया है, अब तक वनवासियों के 33 संग्रहित केंद्रों को लाल आतंक ने निशाना बना दिया है। एक के बाद एक लगातार घटना से फॉरेस्ट अमला और तेंदूपत्ता ठेकेदारों के बीच हाय तौबा मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि विगत 5 दिनों से सिलसिलेवार माओवादी संगठन आरकेबी डिवीजन कमेटी के द्वारा लगातार एक के बाद एक मानपुर वन परिक्षेत्र के चारों ओर तेंदूपत्ता फडो को आग के हवाले किया जा रहा है 19 मई शुक्रवार रात दक्षिण मानपुर वन परिक्षेत्र के 17 फडो में आगजनी की घटना के बाद , रविवार 21 मई को उत्तर मानपुर वन परिक्षेत्र के 12 फडो को फूंक दिया गया वन महकमे के द्वारा पूरे मामले की जांच और नुकसानी का आकलन अभी किया जाना शेष है इसी दौरान नक्सलियों ने तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए मानपुर और कोहका सर्किल के चार तेंदूपत्ता संग्रहित केंद्रों को आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों द्वारा लगातार तेंदूपत्ता संग्रहित केंद्रों को निशाना बनाने के बाद मानपुर वनांचल क्षेत्र में लंबे समय बाद फिर दहशत का वातावरण निर्मित हो गया है।

स्थिति ऐसी बेखौफ है नक्सली -लगातार एक के बाद एक नक्सली आगजनी की घटना क्रमबद्ध मानपुर एरिया में प्रारंभ हो गया है नक्सलियों के वारदात मे अंकुश लगाने सुरक्षा बलों की सर्चिंग पार्टी कहीं दिखाई नहीं पड़ रही है स्थिति ऐसे बन गई है कि बेखौफ होकर नक्सली संगठन मानपुर एरिया के चारों ओर आग ही आग पैदा कर दिये है।
इसे भी पढ़ें: लाल ईट भट्टों के धुंए से निकल रही आशंका की बू..जानकारी होने के बावजूद नही होती है कार्यवाही
इन्हे बनाया निशाना..
नक्शल संगठन आरकेबी डिवीजन कमेटी ने मानपुर और कोहका सर्किल के ऊंचापुर, तेरेगांव, गट्टेगहन, संबलपुर के तेंदूपत्ता फडो में बीती रात आगजनी की घटना को अंजाम देने की वन महकमे ने पुष्टि की है।
दहशत में विभाग नहीं पहुंच पा रहे घटनास्थल..
नक्सलियों के द्वारा तेंदूपत्ता फड में सिलसिलेवार घटना को अंजाम देने के बाद मानपुर फॉरेस्ट अमला दहशत में है कितने मूल्य के तेंदूपत्ता को माओवादियों ने अब तक आग के हवाले किया है इसका सही-सही आकलन विभाग के सामने फिलहाल मौजूद नहीं है। नक्सलियों के डर से आगजनी के घटनास्थल पर जाने विभागीय अधिकारी कर्मचारी कतरा रहे है।
इसे भी पढ़ें: जमीन के अंदर रखे नोटों से भरा बोरी को बरामद..दो दिनों से डटे रहे महाराष्ट्र पुलिस
