Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

शिक्षा और समाज की विभिन्न चुनौती..एक दिवसीय सेमिनार 10 फ़रवरी को

शिक्षा और समाज की विभिन्न चुनौती..एक दिवसीय सेमिनार 10 फ़रवरी को Various challenges of education and society..one day seminar on 10th February
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // शिक्षा और समाज के विभिन्न चुनौतियों और आयामों पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजित है। 10 फरवरी 2024 को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कैम्पस 2 प्रेक्षागृह में क्रांति ज्योति सावित्री फुले के स्मरण में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रमुख विषयों में शिक्षा, विकास, रोजगार, तनाव, परीक्षा दबाव प्रबंधन, अर्थपूर्ण जीवन शैली कैसी हो आदि विषय प्रमुख रहेंगे।

सेमिनार में पद्मश्री पुखराज बाफना राजनांदगांव, दिलराज प्रभाकर सीसीएफ दुर्ग, चंद्रकांत वर्मा जिला कलेक्टर, सुरुचि सिंह सीईओ जिला पंचायत, टी पी साहू डिप्टी कलेक्टर, प्रो के एल आदिले जेडी आर्ट साइंस कॉलेज कटघोरा, प्रो डॉ बसंत सोनबर मनोविज्ञान कमला कॉलेज राजनांदगांव, हीरेंद्र कुमार साहू प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल पटेवा और डॉ दीप्ति धुरंधर साइकोलॉजिस्ट बिलासपुर प्रमुख वक्ता होंगे।

solar pinal
solar pinal

शैक्षिक प्रगतिशील मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संयोजन एकेडमिक एक्टिविस्ट विप्लव साहू द्वारा किया गया है, जिसमे प्रदेश के साथ अन्य राज्यों से भी वक्ता शामिल होंगे। इस तरह के नए आयोजन को लेकर शहर के जिज्ञासु और प्रबुद्ध से लोगों में उत्सुकता का भाव जगा है। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इसी बहाने कला साहित्य और संगीत की नगरी में सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रियता आएगी इसलिए यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं ने शहर और अंचल के सुधि जागरूक नागरिकों से शामिल होने की अपील की है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खैरागढ़ : शिक्षा और समाज के विभिन्न चुनौतियों और आयामों पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजित है। 10 फरवरी 2024 को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कैम्पस 2 प्रेक्षागृह में क्रांति ज्योति सावित्री फुले के स्मरण में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रमुख विषयों में शिक्षा, विकास, रोजगार, तनाव, परीक्षा दबाव प्रबंधन, अर्थपूर्ण जीवन शैली कैसी हो आदि विषय प्रमुख रहेंगे।

सेमिनार में पद्मश्री पुखराज बाफना राजनांदगांव, दिलराज प्रभाकर सीसीएफ दुर्ग, चंद्रकांत वर्मा जिला कलेक्टर, सुरुचि सिंह सीईओ जिला पंचायत, टी पी साहू डिप्टी कलेक्टर, प्रो के एल आदिले जेडी आर्ट साइंस कॉलेज कटघोरा, प्रो डॉ बसंत सोनबर मनोविज्ञान कमला कॉलेज राजनांदगांव, हीरेंद्र कुमार साहू प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल पटेवा और डॉ दीप्ति धुरंधर साइकोलॉजिस्ट बिलासपुर प्रमुख वक्ता होंगे।शिक्षा और समाज की विभिन्न चुनौती..एक दिवसीय सेमिनार 10 फ़रवरी को Various challenges of education and society..one day seminar on 10th February

शैक्षिक प्रगतिशील मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संयोजन एकेडमिक एक्टिविस्ट विप्लव साहू द्वारा किया गया है, जिसमे प्रदेश के साथ अन्य राज्यों से भी वक्ता शामिल होंगे। इस तरह के नए आयोजन को लेकर शहर के जिज्ञासु और प्रबुद्ध से लोगों में उत्सुकता का भाव जगा है। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इसी बहाने कला साहित्य और संगीत की नगरी में सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रियता आएगी इसलिए यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं ने शहर और अंचल के सुधि जागरूक नागरिकों से शामिल होने की अपील की है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!