छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट गतिविधियों से मुकाम स्थापित कर नवाचार के क्षेत्र में अलख जगा रही होनहार शिक्षिका विभा पाटकर को प्रदेश की राजधानी रायपुर में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से विगत दिनों नवाजा गया. इस बड़ी उपलब्धि को हासिल कर विभा पाटकर ने संगीत नगरी खैरागढ़ सहित पूरे केसीजी जिले का नाम रौशन किया है.
शिक्षा कला साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए मिला पुरुस्कार, नवाचार के क्षेत्र में अलख जगा रही शिक्षिका
गौरतलब है कि शिक्षा कला साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए शिक्षिका विभा को ये बड़ा पुरुस्कार मिला है और वो विगत कई वर्षों से अनवरत नवाचार के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर तरीके से नई अलख जगा रही है और इसलिए विभा पाटकर को शिक्षा व कला साहित्य के क्षेत्र में अनवरत बेहतर योगदान देने के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से रायपुर के भव्य समारोह में सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम, सांसद विजय बघेल और विधायक रहे मौजूद
राज्य स्तरीय शिक्षा व कला साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन विगत दिनों रायपुर में किया गया था जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग सांसद विजय बघेल ने की. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर, डॉ. प्रकाश ठाकुर व डॉ.महेश चंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे. इस समारोह में केसीजी जिले के खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम बढ़ईटोला के हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका विभा पाटकर को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
कर रही है शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कार्य
शिक्षिका विभा पाटकर शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्र जैसे खिलौना से शिक्षा, खिलौना निर्माण, योग, जूट क्राफ्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम व कबाड़ से जुगाड़ सहित शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कार्य हमेशा करती रहती हैं और छात्रों के बेहतर भविष्य और पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में उनके सर्वांगीण विकास के लिए वो निरंतर प्रयासरत रहती हैं.
मध्य प्रदेश सांस्कृतिक स्त्रोत व प्रशिक्षण केंद्र सीसीआरटी दमोह में राज्य की ओर से सहभागिता निभा चुकी विभा
खास बात ये है कि विभा पाटकर मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक स्त्रोत व प्रशिक्षण केंद्र सीसीआरटी दमोह में भी छत्तीसगढ़ राज्य की तरफ से अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता पूर्व में निभा चुकी है. विभा को ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर केसीजी जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, सहायक संचालक डॉ. श्रीमती रश्मि खरे, खैरागढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम सिंह राजपूत, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान व स्कूल के प्राचार्य चंद्रभान साहू सहित ब्लॉक के समस्त शिक्षकों, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शुभचिंतको ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
