Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

नियमों को ताक में रखकर वार्ड परिसीमन..निजी फायदा के लिए तोड़ रहे वार्ड

नियमों को ताक में रखकर वार्ड परिसीमन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ // नगर पालिका के वार्डों के नए परिसीमन में दावा- आपत्ति के आखिरी दिन कांग्रेस पदाधिकारियों ने शहर के ईतवारी बाजार वार्ड के परिसीमन को निजी फायदे के लिए परिसीमन में वार्ड के तोड़फोड़ किए जाने पर एसडीएम कार्यालय पहुंच लिखित में आपत्ति दर्ज कराते नए परिसीमन का विरोध किया है।

व्यक्तिगत रूप से राजनीतिक स्वार्थ लेने नियम के खिलाफ परिसीमन 

ईतवारी बाजार वार्ड पार्षद दीपक देवांगन, पूर्व पार्षद मनराखन देवांगन सहित बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारी और वार्डवासियों ने वार्ड परिसीमन के तहत ईतवारी बाजार और अमलीपारा वार्ड में किए परिसीमन संशोधन के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई। आपत्ति में बताया गया कि प्रकाशन के दौरान ईतवारी बाजार वार्ड की जनसंया 1169 और बरेठपारा वार्ड 6 की जनसंया 891 थी। इसमें ईतवारीबाजार वार्ड क 177 लोगो को बरेठपारा वार्ड में जोड़े जाने का प्रस्ताव नए परिसीमन में कर दिया गया है जो विधि और नियम के खिलाफ है। इस दौरान देवांगन ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से राजनीतिक स्वार्थ लेने के उददेश्य से इस तरह का परिसीमन किया गया है। जो परिसीमन के नियमों का पालन नहीं करता है। जनसंख्या में परिवर्तन के लिए 15 फीसदी अंतर भी नहीं आ रहा है। नियमानुसार 15 फीसदी जनसंख्या अंतर आने पर ही वार्डों की सीमाओ एवं जनसंया को प्रभावित किया जाना है। अभी की गई कार्यवाही को पूर्णत गलत बताते आपत्ति में कहा गया कि पहले किया गया परिसीमन 2011 की जनसंख्या के आधार पर है। नियमों को दरकिनार किया गया है।

solar pinal
solar pinal

अमलीपारा में भी विरोध..परिसिमन यथावत रखने की मांग

आपत्ति में शहर के अमलीपारा वार्ड में नए परिसीमन का भी विरोध दर्ज कराते कहा गया कि इसमे भी नियमों को दरकिनार कर मुय संड़क को लांघ कर परिसीमन किया गया है। अमलीपारा वार्ड के मतदाताओ को जानबूझकर धनेली वार्ड में जोड़ा गया है जो दूर है। अमलीपारा वार्ड के पूर्व परिसीमन को यथावत रखे जाने की मांग करते नए परिसीमन में आपत्ति दर्ज कराई गई है। नए परिसीमन में अमलीपारा वार्ड के दो हिस्सो को तोड़कर एक को वार्ड 14 सोनेसरार और दूसरे हिस्से को धनेली वार्ड 13 में जोड़े जाने का प्रावधान नए परिसीमन में किया गया है।नियमों को ताक में रखकर वार्ड परिसीमन

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गौरतलब हो कि खैरागढ़ नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो का शासन के आदेश के बाद परिसीमन की कार्यवाही 24 जून से प्रारंभ की गई थी। 2011 के शहर के वार्डों की जनसंख्या के आधार पर प्रारंभिक परिसीमन में किया गया है। परिसीमन का प्रारंभिक प्रकाशन कर इसमे 15 जूलाई तक दावा आपत्ति मंगाई गई है। इसके बाद इसका अंतिम प्रकाशन होना है। 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!