Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

आखिर कब मिलेगा मुआवजा: पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार..सात साल से 6 परिवार भटक रहे

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// आठ साल पहले सड़क चौड़ीकरण में मुआवजा की आस लगाए आधा दर्जन परिवार के सदस्यों ने शनिवार को शहर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा। सड़क चौड़ीकरण के तहत बचे मुआवजा वितरण को दिए जाने की मांग दोहराई। साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होने शहर पहुंचे मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को पिपरिया हेलीपेड में ज्ञापन सौंपते किलापारा वार्ड के प्रेमचंद मोटवानी, आशा देशमुख, अमोद ठाकुर, विमल श्रीवास्तव, गौतम सोनी, नकुल सहित अन्य ने बताया कि शहर में 2014 में मुख्य मार्ग चौड़ीकरण के तहत किलापारा इलाके में दो दर्जन से अधिक मकान दुकान संचालकों के भवन तोड़ दिए गए थे  जिसके लिए वे अज भी भटक रहे है।  Chief Minister Bhupesh Baghel

चापल घिस गई पर आखिर कब मिलेगा मुआवजा..

अब तक मुआवजा नही पाने वाले प्रभावितों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद सड़क चौड़ीकरण की जद में आए प्रभावितों को मुआवजा वितरण शूरू किया गया था।  प्रभावितों की मुआवजा अवार्ड राशि भू-अर्जन शाखा राजनांदगांव द्वारा अंतिम अवार्ड की राशि पारित कर नगर पालिका और एसडीएम को भेजी जा चुकी है। सड़क चौड़ीकरण में लगभग 57 प्रभावित परिवारों में से 45 परिवारों की मुआवजा राशि का वितरण किया जा चुका है लेकिन बाकी बचें 12 परिवारों की मुआवजा राशि का वितरण 7 साल बाद भी नहीं हो पाया है।  Chief Minister Bhupesh Baghel

solar pinal
solar pinal

पर्याप्त राशि नहीं होने का हवाला दे मुआवजा टालमटोल

प्रभावितों ने ज्ञापन में बताया कि मुआवजा राशि पाने प्रभावित परिवार नगरपालिका, एसडीएम कार्यालय सहित कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप कर मुआवजा वितरण किए जाने की मांग कर चुके है लेकिन पर्याप्त राशि नहीं होने का हवाला देकर प्रशासन मुआवजा वितरण करने में टालमटोल कर रहा है। Chief Minister Bhupesh Baghel

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

  फेसबुक पर अपडेट पाने लाइक करे.. https://www.facebook.com/www.khabar24x7.in/

राजनितिक दबाव..रसूखदारों को मुआवजा राशि का वितरण सबसे पहले

प्रभावित परिवारों ने बताया कि राजनितिक दबाव के चलते रसूखदारों को मुआवजा राशि का वितरण सबसे पहले किया जा चुका है। प्रभावितों ने मामले की सभी जिम्मेदार अधिकारियों को तलब कर जांच की मांग करते दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने और पिछले कुल 8 वर्षों से मुआवजा के लिए भटक रहे परिवारों को मुआवजा वितरण तत्काल किए जाने की मांग की है। Chief Minister Bhupesh Baghel


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!