छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// शहर के शासकीय अंग्रेजी स्कूल ईग्नाईट शाला से लगातार शिक्षकों के तबादले को लेकर गुरुवार को पालकों द्वारा मोर्चा शुरू करते ही प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। शिक्षिका हेमलता जंघेल का मूल शाला में स्थानातंरण किए जाने से शिक्षकों की बढ़ती कमी से नाराज पालकों ने मोर्चा खोलते कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा था। Govt English School Ignite School
मिली जानकारी अनुसार शिक्षिका को शासकीय अंग्रेजी स्कूल ईग्नाईट शाला से रिलीव नहीं करने मौखिक आदेश दिया गया है। पलकों के द्वारा तालाबंदी और चक्काजाम के अल्टीमेटम के बाद बाद हरकत में आए प्रशासन ने आनन-फानन में शनिवार को शिक्षिका हेमलता जंघेल को स्थानातंरण किए जाने पर मौखिक रोक लगाते स्कूल के प्रधानपाठिका को शिक्षिका को रिलीव नही करने के निर्देश दिए है।
बताया गया है कि शिक्षिका का स्थानातंरण आदेश निकालने वाले जिला शिक्षा ओएसडी डॉ. केवी राव अवकाश पर चले गए हैं। लेकिन पालकों द्वारा उग्र आंदेालन और आज स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी पर घबराए प्रशासन ने आनन-फानन में शिक्षिका को रिलीव नही करने मौखिक आदेश जारी किए है। Govt English School Ignite School
तालाबंदी चक्काजाम करने की दी थी चेतावनी
शहर में छात्रों को नि:शुल्क अंग्रेजी शिक्षा देने शासन द्वारा संचालित इग्नाईट माशा से शिक्षा विभाग द्वारा लगातार शिक्षकों का तबादला किए जाने से हलाकान पालकों ने मोर्चा खोलते कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। इग्नाईट शाला से मूल शाला वापस भेजी गई शिक्षिका हेमलता जंघेल का स्थानातंरण निरस्त करने की मांग करते कहा कि शिक्षिका का स्थानातंरण निरस्त नहीं किया गया तो पालक संघ आंदोलन कर स्कूल में तालाबंदी और चक्काजाम भी करेगा। Govt English School Ignite School
जाने क्या था मामला..
शहर के आंग्लपूर्व माशा में 2017 से संचालित शासकीय इग्नाईट शाला में लगातार बेहतर पढ़ाई के चलते 131 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसमें शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में पालकों ने अपने बच्चों का दाखिला करवाए है। इग्नाईट शाला में सीबीएसई पाठयक्रम की पढ़ाई करानें शिक्षा विभाग ने ब्लॉक के अलग-अलग स्कूलों के विषयवार गणित अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान हिंदी के शिक्षकों को संलग्न कर बेहतर व्यवस्था बनाई थी। Govt English School Ignite School
शिक्षा विभाग इसी सत्र में तीन शिक्षकों को हटा चुका है। 131 छात्रछात्राओं के लिए तैनात किए गए शिक्षकों में पहले ही अशोक जंघेल, सुधांशु झा, लवकुश वर्मा, को हटाया जा चुका है। दो शिक्षक पदस्थ भी हुए । अब बिना जानकारी और मांग के जिला शिक्षा अधिकारी ओएसडी डा केवी राव ने बुधवार को आदेश जारी कर शिक्षिका हेमलता जंघेल को मूल शाला बढ़ईटोला में पदस्थ कर दिया। जंघेल के हटने के बाद ईग्नाईट शाला में केवल प्रपा के साथी तीन ही शिक्षक बचेंगे। ईग्नाईट शाला में गणित हिंदी और सामाजिक विज्ञान के शिक्षक नही है। पालक संघ ने ज्ञापन में कहा था कि शिक्षिका हेमलता जंघेल को जिस स्कूल में भेजा गया है। वहां मात्र 54 छात्र और 3 शिक्षक मौजूद हैं। Govt English School Ignite School
पालक संघ के प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप बोरकर, जिपं सभापति विप्लव साहू, संदीप सिरमोैर, हिमानी सिंह, प्रतिभा शर्मा, उषा निषाद, विजय देवांगन, मनोज पटेल, प्रेमसूख देवांगन, आरिफ खान, दूखहरण यादव, अजय पाटले, शरद अग्रवाल, कमलेश सोनी, विजय तोड़े, संतोष पटेल, कोमल जैन, रंजना जोशी, तूलेश्वर साहू, शिवप्रसाद साहू, योगेश सिन्हा, रमेश वर्मा, देवराज वर्मा सहित अन्य मौजूद लोगो ने बच्चो के भविष्य को लेकर शिक्षिका को नहीं हटाने की मांग की थी। Govt English School Ignite School