Breaking
Tue. Oct 28th, 2025

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में हुए बस दुर्घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा: नरेन्द्र सोनी

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 ख़ैरागढ़ // जनता कांग्रेस नेता नरेंद्र सोनी ने विवि में बस दुर्घटना के मामले में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है।. सोनी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जब भी किसी टीम को बाहर जाना रहे भ्रमण के लिए या कोई प्रतियोगिता के लिए तो उसमें दल प्रभारी महिला अधिकारी अनिवार्य रूप से हो। मामले में प्रथम दृष्टया ड्राइवर व कंडक्टर दोषी है। छात्र छात्राएं जिनके नेतृत्व में यूथ फेस्टिवल में गई थी। ऐसे प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि वे ना तो बच्चों के सुरक्षा का ध्यान दे पाए । और ना ही विषम परिस्थिति में कोई वैकल्पिक व्यवस्था छात्रों के लिए नहीं करा पाए।

नशे में था ड्राइवर-कंडक्टर स्थानीय प्रशासन से मदद लेना था..

जब ड्राइवर और बस कंडक्टर शराब का सेवन किए हुए थे। तो उन्हें स्थानीय प्रशासन से तुरंत मदद लेना था। उनके बदले नए ड्राइवर कंडक्टर की व्यवस्था करना था। साथ ही साथ जो खबर मिली है कि बाहर के लोगों के द्वारा भी बस में प्रवेश किया गया था। बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है। जो इनकी सुरक्षा के पोल को खोल रही है इस पर स्थानीय पुलिस मदद तुरंत लेनी थी। तुरंत विश्वविद्यालय को इसकी सूचना देनी थी । भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो तो कार्रवाई करें। क्योंकि यह प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है। जिसके गरिमा को ठेस पहुंचा है ।

सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई कर सकें इसलिए खैरागढ़ भेजते है माता-पिता

माता-पिता बहुत दूर दराज से अपने बच्चों को खैरागढ़ भेजते है उच्च शिक्षा के लिए यहां भेजते हैं। इसी विश्वास में ताकि वह सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई कर सकें और इस तरह की घटना जो सुरक्षा में चूक दिख रही है भविष्य में जब भी विश्वविद्यालय के द्वारा किसी टीम का गठन करते हैं भ्रमण के लिए या अन्य प्रतियोगिता के लिए उसमें प्रभारी का चयन जिम्मेदार स्वच्छ छवि के लोगों का किया जाए और अनिवार्य रूप से टीम प्रभारी के रूप में महिला प्रभारी की भी नियुक्ति की जाए संपूर्ण घटना की स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराई जाए जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन शामिल ना हो।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad