Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

बेटी से मिलने जा रहे मोपेड सवार बुजुर्ग को कार चालक ने 500 मीटर घसीटा..मौत

accident
file pic
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव //  नेशनल हाइवे पर सोमनी के पास बीती शाम को तेज रफ्तार कार चालक द्वारा मोपेड सवार एक बुजुर्ग को 500 मीटर दूर तक घसीट दिया। घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग अंजोरा के पास खपरी गांव में अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल जा रहा था। पुलिस ने बताया कि ग्राम मोखला निवासी 62 वर्षीय कोमूराम साहू शुक्रवार की शाम को मोपेड में सवार होकर अपनी बेटी के ससुराल खपरी गांव जा रहा था। इस दौरान शाम करीब साढ़े 6 बजे सोमनी के आगे काठियावाड़ ढाबा के पास तेज रफ्तार कार ने कोमूराम को पीछे से ठोकर मार दिया।

क्षत-विक्षत हो गया था मृतक का शरीर

ठोकर के बाद कोमूराम नीचे गिरा और कार में फंस गया। कार चालक द्वारा कोमूराम को 500 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया।accident

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पास में चल रहे एक अन्य कार चालक ने आरोपी कार चालक को कोदू राम के कार में फंसे होने की जानकारी दी। तब जाकर कार को आरोपी चालक ने रोका। घटना में कोदू राम की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लंबी दूरी तक घसीटने से मृतक का शरीर क्षत-विक्षत हो गया था। पुलिस आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!