Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

रेत तस्करी गोलीकांड मामला पर पुलिस ने 9वें आरोपी को किया गिरफ्तार

रेत तस्करी गोलीकांड मामला पर पुलिस ने 9वें आरोपी को किया गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

रेत तस्करी गोलीकांड मामला पर पुलिस ने 9वें आरोपी को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // जिले में 11 जून की रात ग्राम मोहड़ रेत खदान को लेकर गोली कांड से सनसनी फैल गई थी।  इस गोलीकांड मे दो लोग घायल हो गये थे।

जमकर हुई राजनीति भी 

वही मामले को लेकर माह भर तक खूब राजनीति हुई लेकिन इस दौरान पुलिस ने कई आरोपी को पकडा वही पुलिस ने आज फिर एक आरोपी मध्यप्रदेश मुरैना के ग्राम खिंडोरी से गिरफ्तार कर अब तक पुलिस ने नौ आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने में बड़ी सफलता हासिल की ।

राजनांदगांव गोलीकांड की गुंज से पूरे छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया था क्योंकि रेत को लेकर पार्षद सहित स्थानीय लोगों के और मध्यप्रदेश भिंड मुरैना के तार जुड़े हुए थे।  इस एक माह के दौरान राजनीति भी खूब हुई और अब तक 9 आरोपी भी पकड़े गए। वही मास्टरमाइंड संजय सिंह बघेल अभी भी फरार है ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस मामले में आज 9 वा आरोपी मनोज सिकरवार उर्फ फल्ली , मध्यप्रदेश मुरैना के ग्राम खिंडौरा से उसकी कार आई 20 सहित गिरफ्तार किया गया।

रेत तस्करी गोलीकांड मामला पर पुलिस ने 9वें आरोपी को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी

MP के अलग-अलग थानों में और भी मामले है दर्ज 

राजनांदगांव पुलिस उसे समय दंग रह गई जब इस आरोपी के अपराधों का खुलासा किया गया इसमें मध्य प्रदेश के मुरैना के अलग-अलग थानों में 7 से 8 अलग-अलग मामले दर्ज है।  जिसमें पाक्सो एक्ट , हत्या और हत्या का प्रयास , लूटजैसी वारदातों में या आरोपी शामिल रहा है।

वही मुरैना पुलिस ने इसके अपराधों को देखते हुए इस पर इनाम भी घोषित किया है फिलहाल राजनांदगांव पुलिस कहीं ना कहीं इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड संजय सिंह बघेल तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है वही इस मामले सलिप्त सोमनी टी आई को निलम्बित कर Salt पुलिसिया कार्यवाही इति श्री कर ली है। 

Police arrested the 9th accused in the sand smuggling shootout case




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!